देश – जबरदस्त कॉमेडी-फुल फैमिली ड्रामा…OTT पर आ रही है राजकुमार राव की ये फिल्म #INA
Vicky Vidya Ka Woh Wala Video: बॉलीवुड एक्टर राजकुमार राव ने इस साल ‘स्त्री 2’ जैसी ब्लॉकबस्टर हिट फिल्म दी है. इसमें भरपूर कॉमेडी और हॉरर का डोज था. इसके अलावा अक्टूबर में दशहरे पर राजकुमार राव एक और फैमिली ड्रामा फिल्म लेकर आए थे जिसका नाम ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ है. इसमें उनके साथ तृप्ति डिमरी लीड हीरोइन थीं. भरपूर कॉमेडी और सस्पेंस से भरी ये फिल्म दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने में कामयाब रही थी. राज शांडिल्य के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जल्द ही ओटीटी पर रिलीज होने वाली है.
ये भी पढ़ें- Dhamaal 4: जबरदस्त कॉमेडी से भर होगी ‘धमाल 4’, जावेद जाफेरी ने दिया शूटिंग से जुड़ा ये बड़ा अपडेट
इस फिल्म में राजकुमार राव एक अलग कहानी लेकर आए थे. फिल्म में जबरदस्त कॉमेडी और फैमिली ड्रामा था जिसने लोगों को एंटरटेन किया. सिनेमघरों में धमाल मचाने के बाद राजकुमार की ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज होने के लिए तैयार है. हम आपको विक्की विद्या का वो वाला वीडियो की ओटीटी स्ट्रीमिंग से जुड़ी डिटेल्स बता रहे हैं.
राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी की इस फिल्म का प्रीमियर नेटफ्लिक्स पर होने वाला है. नेटफ्लिक्स ने इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स खरीद लिए हैं. ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के दो महीने बाद, नवंबर के आखिर में या दिसंबर की शुरुआत में स्ट्रीम हो सकती है. अभी मेकर्स ने इसके ओटीटी स्ट्रीमिंग को लेकर कोई घोषणा नहीं की है.
क्या है फिल्म की कहानी ?
विक्की विद्या का वो वाला वीडियो एक फैमिली ड्रामा है. इस फिल्म की कहानी साल 1997 में सेट की गई है. एक मिडिल क्लास मैरिड कपल विक्की (राजकुमार राव) और विद्या (तृप्ति डिमरी) के वेडिंग वीडियो की सीडी खो जाती है. ये दोनों शादी के बाद अपनी सुहागरात का वीडियो बनाते हैं और उसे एक सीडी में कैद कर लेते हैं. कहानी में मोड़ तब आता है जब इनकी सीडी चोरी हो जाती है. पूरी फैमिली उस सीडी को खोजने में जुट जाती है. इसी कहानी में कॉमेडी और सस्पेंस देखने को मिलता है. इस फिल्म से मल्लिका शेरावत ने बॉलीवुड में कमबैक किया है. विजय राज, अर्चना पूरन सिंह भी अहम रोल में नजर आए हैं.
ये भी पढ़ें- पाकिस्तानी फैन ने स्टेज पर चढ़ मीका सिंह को पहनाई 3 करोड़ की घड़ी, बाकी गिफ्ट जानकर उड़ जाएंगे होश
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.