यूपी – फ्लिपकार्ट और मंत्रा शॉपिंग: डिलीवरी बॉय का बड़ा कांड, नई पैकिंग में भेजे पुराने जूते; 30 लाख का माल बरामद – INA
आगरा में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मंत्रा के माध्यम से ऑनलाइन जूतों का आर्डर देने वाले ग्राहकों को डिलीवरी बॉय चूना लगा रहे थे। कंपनी से माल उठाने के बाद पैकिंग को खोलकर नए निकालकर पुराने व उपयोग किए जूते रख देते थे। ई कॉमर्स कंपनी ने माल वापस आने पर जूता कारोबारी पर जुर्माना लगाया। जूता कारोबारी ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ। उन्होंने 11 लोगों को पकड़वाया। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद तीन को ही जेल भेजा। डिलीवरी बॉय के गोदाम से 30 लाख का माल बरामद हुआ।
रोहिल अग्रवाल की रोहिल पॉलीमर्स इंडिया नाम से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह ई काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मंत्रा के माध्यम से ग्राहकों को जूते बेचते हैं। 30 दिन से कंपनी को ग्राहकों को पुराने और खराब जूते भेजे जाने की शिकायत मिल रही थी। ग्राहक माल वापस कर रहे थे। इससे ई काॅमर्स कंपनी ने उन पर जुर्माना भी लगा दिया। उनकी कंपनी की साख खराब हो गई।
ये भी पढ़ें –
UP News: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा