यूपी – फ्लिपकार्ट और मंत्रा शॉपिंग: डिलीवरी बॉय का बड़ा कांड, नई पैकिंग में भेजे पुराने जूते; 30 लाख का माल बरामद – INA

आगरा में ई-कॉमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मंत्रा के माध्यम से ऑनलाइन जूतों का आर्डर देने वाले ग्राहकों को डिलीवरी बॉय चूना लगा रहे थे। कंपनी से माल उठाने के बाद पैकिंग को खोलकर नए निकालकर पुराने व उपयोग किए जूते रख देते थे। ई कॉमर्स कंपनी ने माल वापस आने पर जूता कारोबारी पर जुर्माना लगाया। जूता कारोबारी ने पड़ताल की तो खुलासा हुआ। उन्होंने 11 लोगों को पकड़वाया। हालांकि पुलिस ने पूछताछ के बाद तीन को ही जेल भेजा। डिलीवरी बॉय के गोदाम से 30 लाख का माल बरामद हुआ।

रोहिल अग्रवाल की रोहिल पॉलीमर्स इंडिया नाम से सिकंदरा औद्योगिक क्षेत्र में फर्म है। उन्होंने पुलिस को बताया कि वह ई काॅमर्स कंपनी फ्लिपकार्ट और मंत्रा  के माध्यम से ग्राहकों को जूते बेचते हैं। 30 दिन से कंपनी को ग्राहकों को पुराने और खराब जूते भेजे जाने की शिकायत मिल रही थी। ग्राहक माल वापस कर रहे थे। इससे ई काॅमर्स कंपनी ने उन पर जुर्माना भी लगा दिया। उनकी कंपनी की साख खराब हो गई।

ये भी पढ़ें –  
UP News: आगरा एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी, सीआईएसएफ ने शाहगंज थाने में दर्ज कराया मुकदमा

 


उन्होंने खुद ही जांच की। पता चला कि धोखाधड़ी पिकअप एजेंट और कूरियर कंपनी के प्रतिनिधि कर रहे थे। एजेंट फैक्टरी से माल ले जाने के बाद कंपनी के वेयर हाउस में न पहुंचाकर दहतोरा रोड पर बनाए गए गोदाम पर ले जाते थे। पैकिंग को खोलकर नए निकालकर पुराने और उपयोग किए जूते रख देते थे। उनकी फैक्टरी से 2200 जोड़ी जूतों की डिलीवरी की गई। कारोबारी के कर्मचारियों ने रेकी कर एजेंट को पकड़ लिया। गोदाम में डिब्बों से माल बदला जा रहा था।

 


11 में 8 को थाने से छोड़ दिया
कारोबारी ने पकड़े गए युवकों का वीडियो बनवाया। इसके बाद पुलिस को बुलाया। 11 लोगों को पकड़ लिया गया। जूता कारोबारी की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया। लेकिन पकड़े गए लोगों में से 8 को छोड़ दिया। 3 पर ही कार्रवाई की। कारोबारी का आरोप है कि पूछताछ पर पुलिस ने हड़काकर चुप करा दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जिन लोगों को छोड़ा गया, वह गोदाम में श्रमिक थे। कुछ नाबालिग थे। जांच में संलिप्तता मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें –   जमीन के लिए कत्ल: बड़े भाई ने बेटों के संग लाठी से तब तक पीटा…जब तक जमीन पर नहीं गिर गया, बेरहमी से ली जान

 


30 लाख रुपये का माल बरामद
थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आरोपी शास्त्रीपुरम ए ब्लाक निवासी रितिक उपाध्याय, ओल्ड विजय नगर काॅलोनी निवासी विशाल और जामपुर, बरहन निवासी हेमेंद्र हैं। एक आरोपी राजकुमार फरार है। वह हेमेंद्र का रिश्तेदार है। 30 लाख रुपये का माल बरामद किया गया है। आरोपियों के गोदाम से जूतों के 4 हजार बैग मिले हैं। आरोपियों ने बताया कि वह ब्लेड से पैकिंग खोलते थे। माल बदलने के बाद पैकिंग पर टेप लगा देते थे। चोरी किया गया माल बाजार में कम दाम में बेच देते थे। रितिक माल बदलने का काम करता था। हेमेंद्र और राजकुमार पुराना माल लेकर आते थे। विशाल ई कार्ट कंपनी में काम करता था। वह माल उठाकर लाता था। आरोपियों ने माल बदलने के लिए एक मकान में 2 हजार रुपये महीने पर गोदाम बनाया था।


Credit By Amar Ujala

Back to top button