खबर शहर , Agra News: भूमि और भवन कर लागू करने का प्रस्ताव – INA
गंजडुंडवारा। नगर पालिका बोर्ड की बैठक नायब तहसीलदार मुकेश कुमार की उपस्थिति में पालिका परिसर में आयोजित की गई। इसमें शासन से निर्धारित भूमि और भवन कर लागू करने के प्रस्ताव पर सभासदों ने समय मांगा और प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार ने पालिका सीमा के अंतर्गत भवन व भूमि दोनों के वार्षिक मूल्य के कर की वर्ग फीट की दर से सूची शासन द्वारा निर्धारित मानक के अनुसार प्रस्तावित की। इस पर सभासद कृष्ण कुमार ने कहा कि कस्बा पिछड़ा क्षेत्र है। कस्बा में आर्थिक कमजाेर लोग भी निवास करते हैं। इससे जनता पर बोझ बढ़ेगा। सभासदों ने इस पर मंथन करने के लिए समय मांगा और प्रस्ताव को अगली बैठक के लिए टाल दिया गया। सभासद विजय गुप्ता ने मुख्य मुख्य चौराहों, तिराहों तथा मंदिर मस्जिद, स्कूलों के सामने मेन बाजारों में स्पीड ब्रेकर बनाए जाने की मांग की। सभासद आले इमरान, रवि शाक्य, ललित वर्मा ने मच्छरों से निजात पाने को फोगिंग कराने व एंटी लार्वा दवा छिड़काव की मांग की। सभासद भुवनेश शाक्य ने सफाई व्यवस्था सुधारने की बात कही।