खबर शहर , Moradabad News: सेल्समैन ने मौसेरे भाइयों संग रची साजिश, शराब कंपनी के एजेंट को लूटवाया… चार आरोपी गिरफ्तार – INA
मुरादाबाद कोतवाली क्षेत्र में 30 सितंबर को शराब कंपनी के सेल्समैन ने मौसेरे भाई से कलेक्शन एजेंट से 3.92 लाख रुपये लुटवाए थे। शनिवार को पुलिस ने सेल्समैन समेत चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लूटकांड का खुलासा किया। पुलिस ने आरोपियों से 3.02 लाख रुपये की नकदी, चार मोबाइल फोन, दो तमंचा और दो बाइक बरामद की है।
एसपी सिटी कुमार रण विजय सिंह ने बताया कि मूंढापांडे निवासी संजीव रावत शराब कंपनी में कलेक्शन एजेंट है। 30 सितंबर को वह दुकानों से कलेक्शन करने के बाद प्रिंस रोड स्थित शराब कंपनी के ऑफिस में 3 लाख 92 हजार 549 रुपये रुपये जमा करने जा रहा था।
कोतवाली क्षेत्र में दोपहर करीब डेढ़ बजे मालवीय नगर गेट के पास दो नकाबपोश बदमाशों ने उससे नकदी भरा बैग लूट लिया था। पुलिस टीम ने सीसीटीवी की फुटेज की मदद की शनिवार को सिविल लाइंस के हरथला सब्जी मंडी निवासी तुषार उर्फ नानू उर्फ नोनू, रामलीला ग्राउंड हरथला निवासी अमित कश्यप व अर्जुन सैनी के अलावा कटघर के डबल फाटक निवासी अभिषेक भटनागर को गिरफ्तार किया।
पूछताछ में अभिषेक भटनागर ने पुलिस को बताया कि वह संभल चौराहे स्थित बीयर की दुकान का सेल्समैन है। तुषार उसका मौसेरा भाई है। अभिषेक ने ही तुषार को बताया था कि संजीव रावत कलेक्शन करके रकम प्रिंस रोड स्थित ऑफिस में जमा करने जाता है।
अभिषेक, तुषार ने अर्जुन और अमित के साथ मिलकर 2 दिन रेकी की थी। इसके बाद घटना को अंजाम दिया था। आरोपी अभिषेक को रुपयों की जरूरत थी। इसलिए उसने अन्य साथियों के साथ मिलकर लूट की योजना बनाई थी। एसएसपी ने खुलासा करने वाली टीम को 25 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।