यूपी – Aligarh: 29 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिंदा दिखाकर कराया बैनामा, सात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज – INA

हरदुआगंज कस्बे में 29 साल पहले मर चुके व्यक्ति को जिंदा दिखाकर जमीन का बैनामा करने का मामला सामने आया है। एसएसपी के आदेश पर मृतक के पौत्र की तहरीर पर थाना हरदुआ गंज पर सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

पप्पू पुत्र बन्ने निवासी मोहल्ला अबुल फजल ने थाने पर दर्ज कराई रिपोर्ट में कहा है कि उसके दादा वजीर पुत्र छिद्दू सिंह की 20 मई 1995 में मौत हो गई थी। उनके नाम पर खाता संख्या 584, गाटा संख्या पर 2784/3 0.1150 हेक्टेयर और गाटा संख्या-2785/2 में 0.1270 हेक्टेयर जमीन है। इसमें परिवार के लोग खेती करते हैं। किनारे पर परिवार के बुजुर्गों की कब्रे हैं। कस्बे के कुछ लोगों ने उन्हें बताया कि उनकी जमीन बेच दी गई है।

तहसील जाकर जानकारी करने पर पता चला कि सात माह पहले गत एक मार्च को दबंग और भूमाफिया किस्म के लोगों ने उसके दादा नाम के फर्जी दस्तावेज तैयार कर बैनामा कराया गया है। रिपोर्ट में वजीर निवासी मुल्लापाड़ा, भुजपुरा, उपेंद्र बहादुर सिंह व उसका भाई धीरेंद्र, निवासी प्रभात नगर प्रेम नगर कालोनी, दुजेंद्र प्रताप सिंह, निवासी ग्राम शेखूपुर, यशपाल सिंह, निवासी विहारी पुरम कॉलोनी फेस-1 मैलरोज बाईपास थाना-बन्नादेवी, सत्तार खां जलाली और शैलेंद्र कुमार निवासी मोहन नगर बरौला बाईपास को नामजद किया गया है। सत्तार और शैलेंद्र बैनामे में गवाह बनाए गए हैं।


Credit By Amar Ujala

Back to top button