यूपी – UP News: 'लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम है', सुनकर स्टाफ के उड़े होश; CISF जवानों ने छान मारी खाक – INA
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में शनिवार को सीसीएसआई एयरपोर्ट की एक फ्लाइट में बम की सूचना से अफरातफरी मच गई। एयरपोर्ट प्रवक्ता ने बताया कि शाम करीब 16:25 बजे लखनऊ से बेंगलुरु जाने वाली फ्लाइट में बम रखे होने की धमकी मिली।
इस पर तत्काल बम खतरा आंकलन समिति को बुलाया गया। विमानन प्रोटोकॉल के तहत एयरपोर्ट पर सुरक्षा उपाय लागू किए गए। सीआईएसएफ कर्मियों ने बिना देरी विमान की सुरक्षा की जांच की। यात्रियों को विमान से उतारकर उनके लगेज की पड़ताल हुई।
यह भी पढ़ेंः- पुलिस कस्टडी में युवक की मौत: भाई की आंखों देखी, ‘वह पानी मांग रहा था… किसी ने नहीं पिलाया; तड़पकर तोड़ा दम
जानकारी झूठी मिली
इस दौरान यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ा। विमान की आइसोलेशन-वे पर जांच-पड़ताल की। बताया कि जांच के बाद सूचना फर्जी पाई गई। इसके बाद सुरक्षा एजेंसियों ने विमान को 16:58 बजे उड़ान भरने की अनुमति दे दी। तब उसे गंतव्य स्थान के लिए रवाना किया गया।