खबर शहर , UP: एजेंडा साफ… इस मुद्दे पर समाज के हर वर्ग से बात करेगा संघ; धर्मांतरण से बांग्लादेश के हिंदुओं तक पर बात – INA
मथुरा के परखम के दीनदयाल गो विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र में चल रही संघ की अखिल भारतीय कार्यकारी मंडल की बैठक में एजेंडा स्पष्ट कर दिया गया है। संघ प्रमुख डा. मोहन भागवत ने साफ संदेश दिया कि हिंदुत्व के मुद्दे पर अडिग रहना है लेकिन इसके साथ ही संघ के विचारों को हर धर्म, संप्रदाय के लोगों तक पहुंचाना होगा।
सभी को जोड़ना होगा। बैठक में लव जिहाद, धर्मांतरण से लेकर बांग्लादेश में हिंदुओं की हालत पर बात हुई और सभी को एकजुटता का संकल्प दिलाया गया। मार्च तक 1,13,105 स्थानों पर नई शाखाएं लगाने का लक्ष्य दिया गया है।
संघ के इस दस दिवसीय शिविर में कार्यकारी मंडल की दो दिवसीय बैठक शनिवार को संपन्न हो गई। बैठक में 46 प्रांतों के 386 पदाधिकारियों ने भाग लिया। सात पदाधिकारी स्वास्थ्य कारणों से नहीं आ सके।
बैठक में गहन मंथन हुआ। अगले दशहरे तक संघ की हर गांव में शाखा लगाने के लक्ष्य के अलावा सभी वर्ग के लोगों तक संघ की पहुंच मजबूत करने पर जोर दिया गया। साथ ही पंच परिवर्तन पर फोकस किया गया।
‘लव जिहाद और धर्म परिवर्तन जैसे मसलों पर पैनी नजर रखें’
कुछ नए प्रस्तावों पर भी मंथन
हिंदुत्व की अलख जगाने का भी लक्ष्य
लव जिहाद से 200 युवतियों को बचाया