खबर शहर , Aligarh News: विश्वभारती में लगी विज्ञान प्रदर्शनी, मॉडलों ने खींचा अपनी ओर – INA

विश्वभारती पब्लिक स्कूल में विज्ञान प्रदर्शनी लगी। जिसमें छात्र-छात्राओं ने विज्ञान और गणित के सुंदर व आकर्षक मॉडल रखे, जिन्हें देखकर सभी अचंभित रह गए।

स्कूल में लैब-ओ-रामा विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ राजीव कुमार अग्रवाल, विशिष्ठ अतिथि  डॉ एके गुप्ता, डॉ एमपी सिंह, डॉ एसकेएस चौहान, डॉ राजेश अग्रवाल, डॉ वेद प्रकाश, डॉ जयप्रकाश, डॉ एमएम, गोयल, स्कूल निदेशक मनोज कुमार जादौन, प्रधानाचार्या सुनीता सिंह, जिगिशा सिंह जादौन ने किया।

कक्षा 3 से कक्षा 12 तक के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी में विज्ञान और गणित के सुंदर व आकर्षक मॉडल बनाए। प्रदर्शनी में विज्ञान और गणित के मॉडलों का अवलोकन किया। प्रदर्शनी में अभिभावक भी आए। प्रदर्शनी में जूनियर वर्ग से सोलर एक्लिप्स प्रथम, फेजिज ऑफ मून दितीय, लाइट फिलेलिटी को तृतीय और माइक्रोस्कोप व सेटेलाइट कम्युनिकेशन को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।  सीनियर वर्ग से एमब्रयोनिक डेवलपमेंट प्रथम, एआई ब्रिज द्वितीय, स्मार्ट रीन्यूएबल हारनेसिंग टैक्नोलॉजी तृतीय और न्यूरान व एलगी बायोफ्यूल को सांत्वना पुरस्कार प्रदान किया गया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button