उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का दुद्धी में हुआ भव्य स्वागत बीआरडी कॉलेज प्रांगण में उतरा डिप्टी सीएम का हेलीकॉप्टर
(दुद्धी सोनभद्र )दुद्धी कस्बा स्थित भावराव देवरस राजकीय महाविद्यालय परिसर में उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद के आगमन को लेकर तैयारियां जोरों शोर पर की गई थी,प्रांगण में ही उनके हेलिकॉप्टर को उतारने हेतु हेलीपैड बनाया गया था। दोपहर 11:00 बजे उनके आगमन को लेकर कार्यकर्ताओं में एक अलग ही उत्साह उमंग देखने को मिल रहा था लेकिन डिप्टी सीएम का आगमन 2 घंटे लेट यानी दोपहर 1:00 बजे हेलीपैड पर उतरे उनके आगमन होते ही सभी उच्च अधिकारी अपने अपने दायित्व के निर्वहन में लग गए। डिप्टी सीएम ने सर्वप्रथम गार्ड ऑफ ऑनर की सलामी जवानों को दिया।, इसके बाद कार्यकर्ताओं ने उनका माल्यार्पण कर मुलाकात करने के उपरांत तुरंत झारखंड के नगर ऊंटरी के लिए रवाना हो गए आपको बता दे कि झारखंड में विधानसभा चुनाव होने हैं। जिसमें भाजपा के प्रत्याशी भानु प्रताप शाही बनाए गए हैं। उन्हीं के नामांकन एवं जनसभा को संबोधित करने हेतु उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद गए थे ,
जनसभा करने के उपरांत पुनः दुद्धी बीआरडी कॉलेज में खड़े हेलीकॉप्टर पर सवार होने हेतु वापस हुए ।इस बीच दुद्धी के अतिथि गृह में कुछ देर रुक कर जिले के आला अफसर के साथ बैठक कर विकास कार्यों की समीक्षा भी किया, फिर लखनऊ जाने हेतु हेलीकॉप्टर के पास उनका काफिला पहुंचा ।इस दौरान उन्होंने मीडिया से वार्ताकर बताया कि झारखंड में नामांकन के लिए आया था। वही जनपद सोनभद्र के विभिन्न कार्यों की समीक्षा बैठक भी अधिकारियों के संग किया गया,उन्होंने मीडिया के सवालों पर जवाब देते हुए कहा कि राहुल गांधी का असर कांग्रेस में नहीं दिखाई दे रहा है, तो उपचुनाव में क्या दिखेगा।अखिलेश यादव अकेले चुनाव लड़े या कांग्रेस के साथ जनता सच्चाई जान चुकी है। प्रदेश के उप चुनाव में कमल खिलेगा।उन्होंने कहा कि कोई देश के साथ व समाज के साथ गद्दारी करेगा, तो कानून अपना काम करेगी, दुद्धी को जिला बनाओ के मुद्दे पर कहा कि अभी जिला बनाने के मुद्दे पर कोई विचार विमर्श नहीं है,जब समय आयेगा तो भाजपा ही दुद्धी को जिला बनाएगी।उन्होंने सोनभद्र में अवैध खनन पर कहा कि आपके द्वारा संज्ञान में लाई गई है। जांच कराकर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी
इस दौरान एससी एसटी आयोग उपाध्यक्ष जीत सिंह खरवार, जिला अध्यक्ष नंदलाल गुप्ता, जिला प्रभारी अनिल सिंह, श्रवण सिंह गोंड ,डीएम बद्रीनाथ सिंह सीडीओ जागृति , अवस्थी,पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, डीसी सरिता सिंह, एसडीएम निखिल यादव, एडिशनल एसपी त्रिभुन नाथ त्रिपाठी, पुलिस उपाधीक्षक संजीव कटियार, अमित कुमार, प्रदीप सिंह चंदेल ,हर्ष पांडे सहित चेयरमैन कमलेश मोहन मंडल अध्यक्ष सुमित सोनी जिला मंत्री दिलीप पांडे बबलू सिंह,सूरज देव सेठ, राम सुरेश कुशवाहा, मनीष जायसवाल ,अनिल हलवाई, धर्मेंद्र पाल ,अन्य विभाग के उच्च अधिकारी कर्मचारीगण व पुलिस फोर्स मौजूद रहे।