खबर शहर , UP News: दिवाली से पहले अंधेरे में आगरा का ये मार्ग, तितलियों की उड़ गई रोशनी… लाइटें भी हो गईं बंद – INA
बाजार से कई गुना अधिक दाम पर खरीदी गईं नियॉन तितलियों की रोशनी उड़ गई। 8 महीने पहले 32.20 लाख रुपये में खरीदी गई नियॉन तितलियां और त्रिशूल की आकृति की लाइटें बंद पड़ी हैं। स्ट्रीट लाइट के खंभों पर आगरा नगर निगम ने फरवरी में 100 नियॉन तितलियां और 130 नियॉन त्रिशूल लगवाए थे जो अब खराब पड़े हैं। नगर निगम अधिवेशन में इन लाइटों की खरीद में भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए थे, जिनकी जांच के आदेश मेयर ने दिए थे, लेकिन यह जांच भी 8 महीने में नहीं हो पाई।
हरीपर्वत चौराहे से मदिया कटरा होते हुए बोदला और गुरु के ताल तक नगर निगम ने नियॉन लाइट वाली तितलियां लगाई थी। ऐसी 100 लाइटें 14 लाख रुपये में खरीदी गईं। इसी तरह यमुना किनारा रोड पर 130 नियॉन लाइट वाले त्रिशूल 18.20 लाख रुपये में खरीदे गए। गुरु के ताल से मदिया कटरा रोड तक सभी तितलियां बंद हो चुकी हैं, वहीं स्ट्रीट लाइटें भी चोरी हो जाने से पुल पर अंधेरा छाया है।
ये भी पढ़ें –
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त