खबर शहर , UP: सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई, अंगड़िया के ठिकानों पर छापा; दो क्विंटल चांदी की गई सीज – INA

आगरा के चांदी उद्योग के चर्चित अंगड़िया पर सेंट्रल जीएसटी के डीजीजीआई विंग के छापे में दो क्विंटल चांदी मिली थी, जिसे सीज कर दिया गया। 12 सराफा फर्मों पर पड़े छापे में एक फर्म अंगड़िया की है। दो क्विंटल चांदी सीज होने से सराफा कारोबारी हैरान हैं। डीजीजीआई की कार्रवाई अंगड़िया पर होने के बाद अन्य अंगड़िया दो दिन से काम बंद कर चुपचाप बैठे हैं।

12 सराफा फर्मों पर छापा

सेंट्रल जीएसटी ने बृहस्पतिवार को आगरा की 12 सराफा फर्मों पर छापा मारा था। डायरेक्टर जनरल जीएसटी इंटेलिजेंस की जांच टीमों को कई फर्मों से कागजात मिले हैं, लेकिन सबसे ज्यादा चौंकाने वाली कार्रवाई जयपुर हाउस के अंगड़िया पर हुई। यहां से एक क्विंटल चांदी सीज की गई, जबकि उसकी दूसरी राजकोट की फर्म से एक क्विंटल चांदी मिली।

ये भी पढ़ें –  
UP: आलीशान घर और अंदर हो रहा था ऐसा काम…देखकर शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस, तीन महिलाएं कराईं मुक्त

भौतिक मिलान सही मिला

सराफा व्यापारियों की सबसे पुरानी संस्था श्रीसराफा कमेटी के अध्यक्ष धन कुमार जैन ने बताया कि सेंट्रल जीएसटी की कार्रवाई में उनकी सीबी चेंस पर जांच टीम को स्टॉक का भौतिक मिलान सही मिला है। स्टॉक में कोई गड़बड़ी नहीं पाई गई है। 6 पेज की जो रिपोर्ट उन्हें दी गई है, उसमें कोई गड़बड़ी नहीं मिली है। दिवाली से पहले इस तरह की कार्रवाई उचित नहीं है।

ये भी पढ़ें –  
Agra: दरोगा सहित तीन पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, पर टप्पेबाज न हो सके गिरफ्तार; जानें पूरा मामला

कौन होते हैं अंगड़िया

अंगड़िया कूरियर की तरह काम करते हैं जो नकदी, आभूषण, कीमती धातुएं एक से दूसरी जगह पहुंचाते हैं। यह पारंपरिक है और इसकी शुरूआत गुजरात से हुई थी। ज्वेलरी कारोबार में आभूषण, सोने चांदी का परिवहन इन्हीं अंगड़ियों के हाथों में है।

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button