खबर शहर , राजा महेंद्र प्रताप सिंह विश्वविद्यालय: परीक्षा समिति का निर्णय, स्नातक-परास्नातक की ऐसे होंगी परीक्षाएं – INA
राजा महेंद्र प्रताप सिंह राज्य विश्वविद्यालय (आरएमपीएसयू) ने परास्नातक पहले सेमेस्टर की परीक्षा लिखित में कराने का फैसला लिया है। हालांकि, परास्नातक तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी।
सत्र 2024-25 में परास्नातक की पहले सेमेस्टर की परीक्षा लिखित में होगी। तीसरे सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी। ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने के लिए विद्यार्थियों ने धरना-प्रदर्शन किया था। कुलपति को बंधक भी बनाया था। इसके बाद परीक्षा समिति ने उनकी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर कराने के लिए अपनी सहमति दे दी।
विवि के परीक्षा नियंत्रक अजय कृष्ण यादव ने बताया कि परास्नातक तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा ओएमआर शीट पर होगी, जिसके लिए दो घंटे का समय होगा। इसी तरह परास्नातक प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा लिखित में होगी। लिखित परीक्षा की समयावधि 2:30 घंटे निर्धारित की गई है। हालांकि, ओएमआर शीट पर परीक्षा कराने का विरोध शिक्षक संघ कर रहा है।
परीक्षा समिति के सदस्य और शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रो. हरीश शर्मा ने बताया कि उनका विरोध जारी रहेगा। वह परीक्षा में सहयोग नहीं करेंगे। उधर, विश्वविद्यालय प्रशासन ने स्नातक की विशेष परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया है। विशेष परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थी अगर परास्नातक पाठ्यक्रम में प्रवेश लेना चाहते हैं, तो उनके लिए अलग से पंजीकरण कराना अनिवार्य कर दिया गया है।