खबर शहर , UP Bypoll: रिश्ते खत्म करने का वो पत्र…आखिर पांच साल पहले क्या हुआ? अनुजेश को लेकर ये क्या कह गए धर्मेन्द्र – INA

करहल विधानसभा क्षेत्र के गांव शाहजहांपुर पहुंचे सांसद धर्मेंद्र यादव ने धैर्य से काम लिया। उन्होंने अपने सगे बहनोई और भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर निशाना तो साधा, लेकिन एक बार भी उनका नाम नहीं लिया। धर्मसंकट की स्थिति में धर्मेंद्र की वफादारी फिर एक बार रिश्तेदारी के प्रति नहीं बल्कि पार्टी के पक्ष में नजर आई।

 



धर्मेंद्र की सगी बहन के पति हैं अनुजेश यादव 
करहल उप चुनाव में भाजपा ने मुलायम सिंह यादव के दामाद और सांसद धर्मेंद्र यादव के सगे बहनोई अनुजेश सिंह को प्रत्याशी बनाया है। वहीं सपा से मुलायम के पौत्र तेजप्रताप यादव मैदान में हैं। 24 अक्तूबर को भाजपा की टिकट की घोषणा के बाद से ही हर किसी को सांसद धर्मेंद्र यादव के बयान का इंतजार था। ये समय उनके लिए किसी धर्मसंकट से कम नहीं था। अनुजेश उनकी सगी बहिन संध्या उर्फ बेबी यादव के पति हैं।

ये भी पढ़ें –  UP: ‘पीडीए ना तो बंटेगा न कटेगा… जो ऐसी बातें करेगा बाद में पिटेगा’, सीएम योगी के बयान पर शिवपाल यादव का पलटवार

 


तेज प्रताप के लिए की जनसभा
इसी बीच रविवार को घिरोर के गांव शाहजहांपुर में सांसद धर्मेंद्र यादव प्रत्याशी तेजप्रताप यादव के समर्थन में सभा करने पहुंचे। यहां जब उन्होंने माइक संभाला तो भाजपा और भाजपा के उम्मीदवार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उनका भाजपा के उम्मीदवार से कोई रिश्ता नहीं है। अपने संबोधन में वे धैर्य से काम लेते नजर आए।

ये भी पढ़ें –  करहल उपचुनाव: ‘रिश्तेदारी खत्म…पार्टी में कभी नहीं करेंगे शामिल’, भाजपा प्रत्याशी अनुजेश पर बरसे शिवपाल सिंह

 


नहीं लिया अनुजेश का नाम
सांसद धर्मेंद्र ने एक बार भी अपने बहनोई अनुजेश यादव का नाम नहीं लिया। जब भी उन्हें संबोधित किया तो भाजपा के उम्मीदवार कहकर ही संबोधित किया। इससे एक बात तो साफ हो गई कि उनकी वफादारी रिश्तेदारी से ज्यादा समाजवादी पार्टी के प्रति है। सांसद ने अपने बहनोई या उनके परिवार के किसी सदस्य का नाम न लेकर संबंधों की गरिमा भी बनाए रखी।

ये भी पढ़ें –  Karhal By-Election: घर के दामाद अनुजेश के बारे में क्या है डिंपल की सोच, एक बयान में दिए 100 सवालों के जवाब

 


पांच साल पहले संबंध खत्म करने की बात दोहराई
सांसद धर्मेंद्र यादव ने मंच से फिर एक बार अपने बहनोई से पांच साल पहले ही रिश्तेदारी खत्म करने की बात दोहराई। उन्होंने कहा कि जब यहां के उम्मीदवार ने 2019 में भाजपा का दामन थामा था तभी उन्होंने रिश्ते खत्म करने का पत्र जारी कर दिया था। ऐसे में अब उनका कोई संबंध भाजपा के उम्मीदवार से नहीं है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button