खबर आगरा: आईएमए ने लगाया नैनाना जाट में मल्टीस्पेशियलिटी कैम्प, उठाया स्वास्थ्य सुधार का बीड़ा. – INA

आगरा। इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन ने एक वृहद मल्टीस्पेशीलोटी कैम्प नैनाना जाट में लगाया .कैम्प में अध्यक्ष डा अनूप दीक्षित ने सभी ग्रामीण जन को साफ़ सफ़ाई स्वच्छता का महत्त्व समझाते हुए शिक्षा के विषय पर सभी बच्चों को प्रेरित किया। ग्रामीण जन को उन्होंने बताया कि स्वस्थ रहने की कुँजी शिक्षा से निकलती है .सभी पढ़िए और और स्वास्थ्य रहिए . वरिष्ठ फिजिशियन डा एस के कालरा ने बताया कि अपने आस पास सफ़ाई रखने की आदत स्वयं डालनी होगी। कूड़ा करकट डस्टबीन मैं डालने की आदत डालिए ।आईएमए ने जो बच्चों को केले वितरित किए उनकी कैम्प स्थल पर नहीं फेंकने दिया और उनको थैलियों मैं एकत्रित करवाया । वरिष्ठ अस्थि रोग विशेषज्ञ डा डी वी शर्मा ने कहा कि कल ही हमारी राष्ट्रपति मुरमू जी ने चिकित्सकों से अपील की है कि चिकित्सक गाँव की और चलें और ये कार्य आईएमए पहले से ही कर रह है.आओ गाँव चलें कार्यक्रम से . डा शर्मा ने अत्यधिक चिंता जताते हुए कहा कि बग़ल के गाँव पचाईखेड़ा मैं तो फ्लोरोसिस की वजह से लड़कों के विवाह मैं भी दिक़्क़त आने लगी है क्योंकि लोगों मैं ऐसी मान्यता होने लगी है कि वहाँ १०-१२ वर्षों में लोग लूले लंगड़े होने लगे हैं.
आईएमए के आओ गांव चलें कार्यक्रम के चेयरमैन बाल रोग विशेषज्ञ डा ओ पी यादव ने कहा कि साफ़ सफ़ाई की व्यवस्था पहले हम करें तब प्रशासन चिंता करेगा . जहां भी आवश्यकता होगी आईएमए ग्रामीण लोगों के साथ खड़ा होगा . उन्होंने बताया कि कैसे सीएम पोर्टल एवं पीएम पोर्टल पर शिकायत करनी है . सोशल मीडिया की ताक़त की बात करते हुए उन्होंने कहा यदि अनशन भी करना पड़ा तो हम करेंगे .डा अजय चौधरी, चिकित्साशीकारी इटियोरा ने कहा कि वो ग्रामीण जन के साथ किसी भी स्तर तक जा सकते हैं और अगर आवश्यकता पड़ी तो वे स्टीफा भी देंगे लेकिन ग्रामीणों का अहित नहीं होने देंगे . पूर्व अध्यक्ष एवं वरिष्ठ फिजिशियन डॉ अरुण चतुर्वेदी ने बताया को जी मरीज़ उन्होंने देखा उनमें अधिकतर मरीज़ पेट दर्द अनेमिया के मिले .न्यूरोफ़िसिकिया डा नवनीत अग्रवाल ने पैरालिसिस, हाथी पैरों में सुन्न पन, ट्रेमर्स के मरीज़ देखे। कुछ मरीज़ जो कैम्प में नहीं आ सकते थे उनके घर घर जाकर देखा । डा नवनीत ने बताया कुछ मरीज़ स्ट्रोक के ,कुछ म्येलिटिस के मिले।
डा अतुल जैन ने परीक्षण के दौरान फ्लोरोसिस, ऑस्टियर्थरिटिस , स्पेंडीलोसीस के मरीज़ देखे ।
बच्चों मैं अनीमिया की परेशानी विशेष रही ।डा सोनकर ने चर्म रोग के काफ़ी मरीज देखे जिनमें हाथों पैरों मैं चकत्ते , फुंसियां थी।
डा अशोक शिरोमणि पूर्व अध्यक्ष ने साँस फूलना ,हृदय के संबंधित परेशानियों की समस्याओं का निवारण किया। डा राहुल शर्मा पीडियाट्रिक सर्जन ने बच्चों में होने वाली सर्जिकल समस्याओं पर प्रकाश डाला ।डा पंकज नगायच ,अध्यक्ष निर्वाचित ने बताया कि यहाँ की समस्या सीएमओ और dm आगरा को बतायेंगे ।डा दीक्षित ने बताया कि . भी कैम्प इस जगह लगाते रहेंगे उन्होंने बताया कि २३७ मरीज देखे गए .डा करण रावत गैस्ट्रो सर्जन ने भी पेट संबंधित परामर्श दिए।डा योगेश गोयल एवं अन्य चिकित्सक मौजूद रहे ।

Post Views:
16


Credit By .

Back to top button