खबर शहर , काशी विद्यापीठ: नैक में अपील से पहले विभागवार होगी सुविधाओं की समीक्षा, इस बार मिला है बी डबल प्लस का ग्रेड – INA

महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ को नैक मूल्यांकन में बी डबल प्लस ग्रेड मिलने के बाद अब विवि ने इस पर अपील के लिए नैक टीम से अनुमति मांगी है। अपील से पहले विश्वविद्यालय को मूल्यांकन में जिस-जिस क्षेत्र में नंबर मिले हैं, उसके आधार पर विभागवार सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। फिर रिपोर्ट तैयार होगी और उसके बाद अपील की जाएगी।

काशी विद्यापीठ में 7 से 9 नवंबर तक नैक टीम ने मूल्यांकन किया था। टीम के सदस्यों ने विभागों, संकायों का दौरा कर सुविधाओं के साथ ही शिक्षकों, छात्रों, कर्मचारियों से भी बातचीत की थी। नैक की ओर से जो रिपोर्ट जारी की गई, उसमें विश्वविद्यालय को 2.91 सीजीपीए के साथ ही बी डबल प्लस का ग्रेड मिला है। इस पर आपत्ति जताते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन ने नैक में अपील के लिए राजभवन से अनुमति मांगी थी। जैसे ही राजभवन से अनुमति मिली विश्वविद्यालय ने नैक मूल्यांकन में अपील की अनुमति मांगी है।

कुलपति प्रो. एके त्यागी का कहना है कि कुलाधिपति के निर्देश के बाद नैक में अपील कर दी गई है। 45 दिन के भीतर नैक की ओर से स्वीकृति मिलती है। विश्वविद्यालय स्तर पर सुविधाओं की समीक्षा की जाएगी। संबंधित संकाय प्रमुख विभागाध्यक्ष सहित अन्य लोगों के सुझाव के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार करवाई जाएगी। कुलपति ने भरोसा जताया कि इस बार बेहतर ग्रेडिंग हो सकती है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button