यूपी – किशोर का सिर काटने का मामला : होगी मजिस्ट्रीयल जांच, राजस्व विभाग की लापरवाही आई सामने, अखिलेश ने किया X पोस्ट – INA

जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चंद्र ने कबीरूद्दीनपुर में 16 वर्षीय अनुराग यादव की हत्या के मामले की मजिस्ट्रीयल जांच का आदेश दिया है। जिलाधिकारी बुधवार को एसपी डॉ. अजय पाल शर्मा के साथ घटनास्थल पर पहुंचे थे। 

मृतक के चचेरे भाई रामजस यादव और परिवार के राम नारायण ने उनके सामने एसओ गौराबादशाहपुर राजाराम द्विवेदी, कानूनगो मुनिलाल यादव और लेखपाल जगदीश यादव पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की। 

रामजस ने बताया कि इस मामले में कई बार थाने पर, कानूनगो और लेखपाल को सूचना दी गई। फिर भी पुलिस और राजस्व टीम कभी भी मौके पर स्थिति की जांच करने नहीं आई। जिसकी वजह से आज इतनी बड़ी घटना हो गई। घटनास्थल पर ही एसओ राजाराम द्विवेदी के साथ उनकी झड़प भी हुई। डीएम डॉ. दिनेश चंद्र ने पूरे प्रकरण की जांच के लिए एडीएम राम अछबर चौहान को नियुक्त कर दिया। डीएम ने ग्रामीणों के सामने कहा कि यदि कानूनगो, लेखपाल और एसओ की लापरवाही पाई जाती है तो जरूर कार्रवाई होगी।


राजस्व विभाग की लापरवाही पड़ी भारी
कबीरुद्दीनपुर गांव में ताइक्वांडो खिलाड़ी अनुराग यादव की निर्मम हत्या के मामले में राजस्व विभाग समय पर गंभीरता दिखाता तो शायद वारदात न होती। मृतक के परिजनों ने शिकायत के बाद भी अधिकारियों के मौके पर न पहुंचने का आरोप लगाया है। 

यह भी पढ़ें : यूपी के जौनपुर में खौफनाक वारदात: ताइक्वांडो खिलाड़ी की तलवार से गला काटकर हत्या, जमीन के विवाद में हुई घटना

भूमि विवाद को लेकर कई बार रामजीत यादव के पक्ष ने कानूनगो, लेखपाल और थाने पर प्रार्थना पत्र देकर स्थलीय निरीक्षण की गुहार लगाई थी। फिर भी कोई मौके पर नहीं पहुंचा। मृतक के चचेरे भाई रामजस यादव ने बताया कि कई बार थाने पर भी प्रार्थना पत्र दिया गया था। वहीं डायल 112 के पुलिसकर्मियों के करीबी होने से भी आरोपी युवक का हौसला बढ़ने की गांव में चर्चा रही। 

आरोपी अक्सर डाॅयल 112 टीम के साथ दुकानों पर बैठता था। कर गपशप करता था। मामले की ठीक से जांच हुई तो तहसील स्तर के अधिकारी भी बेनकाब हो सकते हैं। घटना के बाद मौके पर केराकत, जलालपुर एवं गौराबादशाहपुर थानों की फोर्स और करीब छह सब इंस्पेक्टर सुरक्षा के तहत तैनात कर दिए गए हैं। 


अखिलेश ने किया ट्वीट
कबीरुद्दीनपुर गांव में दिनदहाड़े तलवार से काटकर 16 वर्षीय किशोर अनुराग यादव की हत्या के मामले में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने ट्वीट किया है। उन्होंने ट्वीट करके प्रदेश सरकार की ध्वस्त कानून व्यवस्था पर कड़ी नाराजगी जताई। यह ट्वीट जिले के सोशल मीडिया अकाउंट पर तेजी से वायरल हो रहा है। 

एक्शन में दिखे एसपी
किशोर की हत्या की घटना के बाद एसपी डॉ. अजयपाल शर्मा एक्शन में नजर आए। उन्हें जब पता चला कि आरोपी घर के अंदर है तो उन्होंने फौरन हमराहियों से गाड़ी में रखी पिस्टल मांगी और सीधे घर की तरफ चल पड़े। साथ में एएसपी अरविंद वर्मा भी थे। उन्होंने कहा कि तुरंत दरवाजा तोड़िए। दरवाजा खुलते ही वह पिस्टल लेकर अंदर घुस गए। वहां सिर्फ हत्यारोपी का पिता मिला, जिसे पकड़ लिया। इसके बाद मौके से भीड़ को हटाकर पिछले रास्ते से उन्होंने हत्यारोपी के पिता को पुलिस फोर्स के साथ गाड़ी से रवाना करा दिया। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button