खबर शहर , Agra News: धुएं और प्रदूषण से रहे सावधान – INA
कासगंज। आतिशबाजी के त्योहार पर स्वास्थ्य का ध्यान रखें। प्रदूषण के स्तर में वृद्धि होने लगी है। पटाखा चलाने से प्रदूषण फैलने पर बच्चों व बुजुर्गों को दिक्कत हो सकती है। जिला अस्पताल में सांस के रोगियों की संख्या में वृद्धि होने लगी है। दिवाली पर बच्चों ने पटाखे चलाने शुरू कर दिए हैं। इससे प्रदूषण का स्तर बढ़ने लगा है। बुधवार को एक्यूआई 120 दर्ज किया गया। दिवाली पर इस स्तर में और वृद्धि होने की संभावना है। ऐसे में सावधानी आवश्यक है। जिला अस्पताल में आने वाले मरीजों में सांस के रोगियों की संख्या बढ़ रही है। बुधवार को जिला अस्पताल आने वाले 699 मरीजों में 239 मरीज सांस के आए। इसमें 117 बच्चे शामिल रहे।
दो मरीजों में डेंगू की पुष्टि :
जिला अस्पताल पहुंचे बुखार पीड़ित दो मरीजों डेंगू की पुष्टि हुई। दो मरीजों में टाइफाइड की पुष्टि हुई। अस्पताल में 226 मरीज बुखार के आए। इनकी रक्त जांच की गई। रचित राज (17) व रीतू (30) में डेंगू की पुष्टि हुई।
जिला अस्पताल में नहीं है बर्न यूनिट : जिला अस्पताल में बर्न यूनिट नहीं है। पटाखे चलाने से झुलसने की घटना अक्सर हो जाती है। ऐसे में मरीज को दिक्कत हो सकती है। ऐसे में जिला अस्पताल में बर्न यूनिट नहीं होने से घायलों के उपचार में दिक्कतें आ सकती हैं।