खबर शहर , UP: रक्षामंत्री ने फील्डगन फैक्टरी का किया दौरा, टी-90 टैंक व धनुष तोप की बैरल देखी,निर्यात बढ़ाने पर दिया जोर – INA
रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने शनिवार को एडवांस्ड वेपंस एंड इक्विपमेंट इंडिया लिमिटेड (एडब्ल्यूईआईएल) की इकाई फील्डगन फैक्टरी का दौरा किया। उन्होंने टी-90 टैंक और धनुष तोप की बैरल और ब्रीच असेंबली बनने की प्रक्रिया देखी। अफसरों के साथ बैठक में उत्पादन के साथ ही वैश्विक निर्यात बढ़ाने पर जोर दिया। फैक्टरी और इसके उत्पादों की सराहना की।
दोपहर 12 बजकर 55 मिनट से दो बजकर 10 मिनट तक वे फैक्टरी में रहे। इस दौरान आयुध निर्माणी के हीट ट्रीटमेंट और न्यू असेंबली गन शॉप, गन असेंबली शॉप, जीरो वे को देखा। जीरो वे में सीएनसी मशीनों से काम होता है और जीरो डिफेक्ट रहता है। गन शॉप में कच्चा माल से लेकर उत्पाद तैयार होने की प्रक्रिया देखी। निरीक्षण के दौरान रक्षामंत्री के साथ सचिव (रक्षा उत्पादन) संजीव कुमार और रक्षा अनुसंधान एवं विकास विभाग के सचिव तथा डीआरडीओ के अध्यक्ष डॉ. समीर वी कामत भी थे।
उन्होंने शहर स्थित एडब्ल्यूईआईएल, ट्रूप कंफर्ट्स इंडिया लिमिटेड, ग्लाइडर्स इंडिया लिमिटेड के सीएमडी और कानपुर स्थित डीआरडीओ प्रयोगशाला, रक्षा सामग्री और भंडार अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान के निदेशक के साथ बैठक की। डीपीएसयू के सीएमडी ने रक्षामंत्री को उत्पाद प्रोफ़ाइल, चल रही परियोजनाओं, अनुसंधान एवं विकास प्रयासों और रक्षा सेवाओं की आवश्यकता को पूरा करने के लिए किए जा रहे आधुनिकीकरण संबंधी गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। बैठक में रक्षामंत्री ने रक्षा-प्रतिरक्षा उत्पादों के उत्पादन बढ़ाने के साथ ही वैश्विक स्तर पर निर्यात बढ़ाने की बात कही। कहा कि सरकार आयुध कंपनियों को लगातार बढ़ावा दे रही है।