खबर शहर , योगी सरकार के नाम बड़ी उपलब्धि: टीबी की पहचान कर इलाज करने में प्रदेश को मिला पहला स्थान, पढ़ें पूरी खबर – INA

उत्तर प्रदेश के योगी सरकार को एक बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। ट्यूबरकुलोसिस (टीबी) के मरीजों की पहचान करके उनका इलाज करने के मामले में उत्तर प्रदेश को पहला स्थान मिला है। वहीं महाराष्ट्र दूसरे और बिहार तीसरे स्थान पर हैं।

केंद्र सरकार ने उत्तर प्रदेश को 6.5 लाख मरीज खोजने का लक्ष्य था। इसमें 31 अक्तूबर तक प्रदेश में 5.59 लाख टीबी मरीजों की पहचान की जा चुकी है। इसमें करीब दो लाख से ज्यादा मरीजों की पहचान प्राइवेट डॉक्टरों ने की है। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: बलरामपुर अस्पताल में फंदे पर लटकता मिला संविदा कर्मी, पिता लिफ्ट ऑपरेटर के पद पर तैनात; मची चीख पुकार

इन जिलों में हुए सर्वाधिक पंजीयन

आगरा, मथुरा, झांसी, कानपुर, मेरठ व मुरादाबाद में तो प्राइवेट डाक्टरों ने सर्वाधिक पंजीयन किए हैं। राज्य टीबी अधिकारी डॉ. शैलेंद्र भटनागर ने बताया कि प्राइवेट पंजीयन के मामले में श्रावस्ती फिसड्डी साबित हुआ है। यहां सिर्फ 38 प्राइवेट पंजीयन हुए हैं। 

यह भी पढ़ेंः- 
UP News: दो घंटे तक युवती को रखा डिजिटल अरेस्ट, मुंबई पुलिस का अधिकारी बता वसूले सवा लाख; यूं चला ठगी का पता

कहां कितने मरीजों का हुआ पंजीयन

इसी तरह महोबा में सिर्फ 215, संत रविदास नगर में 271, हमीरपुर में 277, कन्नौज में 293, सोनभद्र में 297, चित्रकूट में 312, सुल्तानपुर में 370, अमेठी में 392 और कानपुर देहात में सिर्फ 395 मरीजों का पंजीयन हुआ है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button