देश – IPL 2025: ईशान किशन को रिटेन नहीं करना चाहते थे कप्तान हार्दिक और रोहित? महेला जयवर्धने ने किया बड़ा खुलासा #INA

IPL 2025: आईपीएल 2025 से पहले मुंबई इंडियंस ने हार्दिक पांड्या को कप्तान के तौर पर बरकरार रखा और कुल 5 प्लेयर्स को रिटेन किया. फ्रेंचाइजी ने अपने स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन को रिलीज कर दिया. अब फ्रेंचाइजी के हेड कोच महेला जयवर्धने ने बयान दिया है कि MI ने ईशान को रिलीज करने को लेकर काफी बातचीत की और इस बातचीत में सभी बड़े खिलाड़ी शामिल रहे.

4 सीनियर प्लेयर्स ने लिया डिसकशन में हिस्सा

आईपीएल 2025 के लिए मुंबई इंडियंस ने 4 खिलाड़ियों को रिटेन किया है. वहीं, अपने स्टार विकेटकीपर ईशान किशन को रिलीज कर मेगा ऑक्शन में भेज दिया है. अब महेला जयवर्धने ने इस बारे में बात करते हुए कहा, “हमने इस बारे में बात की. मुझे लगता है कि चार सीनियर प्लेयर्स ने उस डिसकशन का नेतृत्व किया. ये बात तो किसी से छिपी नहीं है कि पिछले सीजन में क्या हुआ था, साथ ही हम सामूहिक रूप से कैसे आगे बढ़ेंगे. हमारे लिए सही दिशा में आगे बढ़ना अहम था. इसलिए कोचिंग स्टाफ, टीम मालिक, मैनेजमेंट और ये 4 लोग एक नई स्ट्रैटजी तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है.” 

RTM का भी कर सकते हैं इस्तेमाल

इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन में ईशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस RTM का इस्तेमाल कर सकती है. जयवर्धने ने हिंट देते हुए कहा, “सभी 5 खिलाड़ियों के बारे में हमने अपने कोचों, मालिकों और अन्य लोगों से काफी बातचीत की है. यह एक मुश्किल फैसला था. लेकिन मुझे लगता है कि बड़ी ऑक्शन के साथ, हमें विकल्पों की जरूरत थी. जाहिर है, हम इसमें राइट टू मैच को भी शामिल कर सकते हैं.”

ईशान किशन 7 सालों से हैं MI का हिस्सा

विकेटकीपर-बल्लेबाज ईशान किशन पिछले 7 सालों से मुंबई इंडियंस का हिस्सा हैं. 2018 में वह MI से जुड़े थे और लगातार टीम के साथ बने हुए हैं. हालांकि, आईपीएल 2022 के मेगा ऑक्शन में फ्रेंचाइजी ने उन्हें रिलीज किया था, लेकिन फिर मेगा ऑक्शन से 15.75 करोड़ रुपये में खरीदकर वापस अपने साथ जोड़ा था. अब देखने वाली बात होगी की क्या फ्रेंचाइजी एक बार फिर उन्हें अपने साथ जोड़ती है या फिर वह IPL 2025 में किसी दूसरी टीम से खेलते नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें: IPL 2025: केकेआर ने इस वजह से श्रेयस अय्यर को नहीं किया है रिटेन, खुद फ्रेंचाइजी ने बताई असली बात


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button