देश – Amazon Sale 2024 में 67% तक सस्ता हुआ Water Bottle For Winter का दाम #INA
Amazon Sale 2024: सर्दी के मौसम में हर कोई गर्म पानी पीना पसंद करता है. ऑफिस जाना हो या फिर आउटिंग पर हम सभी अपने फेवरेट वाटर बॉटल में अच्छे से पानी गर्म करके उसे रखते हैं. अगर आप भी विंटर सीजन में कैरी करने के लिए एक अच्छा-सा वाटर बॉटल ढूंढ रहे हैं, तो हमारे इस आर्टिकल को पढ़ सकते हैं. यहां हमने टॉप रेटिंग के हिसाब से बेस्ट क्वालिटी वाले विंटर बॉटल को लिस्ट किया है, जो सर्दी के मौसम में ज्यादा समय तक पानी को गर्म रखते हैं. Amazon Top Deals में ये वाटर बॉटल आपको बहुत सस्ते दाम में मिल जाएंगे. टूडे डिल्स में इस वक्त इन बोतल पर लिमिटेड टाइम डील्स चल रहा है, जिसमें आपको बहुत किफायती कीमत में मजबूत क्वालिटी वाला बोतल घर ला सकते हैं.
ये मिल्टन, बोरोसिल और वायाड्रिंक जैसे बेहतरीन ब्रांड के इंसुलेटेड वाटर बोचल हैं. इनकी बिल्ड क्वालिटी काफी मजबूत है. लंबे समय तक ये ठंडे पानी को ठंडा और गर्म पानी को गर्म रखते हैं. अगर आप सफर पर कहीं जा रहे हैं, तो इसमें गर्म चाय भी स्टोर करके ले जा सकते हैं. Amazon Sale Offers में इन वाटर बॉटल पर 67% तक की धमाकेदार छूट मिल रही है. सेल में ये इंसुलेटेड बोतल अपने ओरिजनल प्राइस से बहुत कम दाम में मिल रहे हैं. अगर आपोक दुकान से कम प्राइस रेंज में एक अच्छा वाटर बोतल चाहिए, तो इन बोतल को आप ले सकते हैं. ये स्टेनलेस स्टील के वाटर बोतल है, जिनमें लीक प्रूफ सर्विस है. इन बोतल में से पानी कभी भी बाहर नहीं निकलता है.
Best Ucook Pressure Cookers: सेफ्टी वाल्व और इंटर्नल गेज के साथ बिरयानी-पुलाव बनाना है आसान
Amazon Sale 2024: मौका मिलते कर लें ऑर्डर वरना खत्म हो जाएगा स्टॉक
इस लिस्ट में हमने ड्युरेबिलिटी, कैपेसिटी, क्वालिटी और प्राइस रेंज इन सभी आधार पर विंटर वाटर बॉटल को लिस्ट किया है. अगर आपको हाइजिन ड्रिंक के लिए अच्छा बोतल चाहिए, तो इन इंसुलेटेड बोतल को ले सकते हैं. इन बोतल में कभी भी जंग नहीं लगेगा. ट्रैकिंग पर कैरी करने के लिए भी ये अच्छे बोतल हैं. पोर्टेबल डिजाइन होने की वजह से ये किसी भी साइज के बैग पॉकेट और कप होल्डर में आ जाते हैं. ऑफिस कैरी करने के लिए इन बोतलों को आप ले सकते हैं.
1. PEXPO Electro 24 Hrs Hot & Cold ISI Certified Flask
यह नाइट ब्लैक कलर का पेक्सपो का वाटर बॉटल है. इस वाटर बॉटल को लड़के और लडकियां कोई भी कैरी कर सकता है. इसकी बनावट स्टेनलेस स्टील की है. 500 मिली कैपेसिटी के इस बॉटल को आप स्कूल बैग, लैपटॉप बैग या फिर साइड बैग किसी में भी कैरी कर सकते हैं. थर्मोफ्लास्क वाले इस बोतल में पानी ज्यादा समय तक गर्म रहता है. इसमें आपको कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. Amazon Sale Today में इस वाटर बॉटल पर 25% की छूट है.
अगर आपको बजट फ्रेंडली रेंज में एक अच्छा बोतल चाहिए, तो आप इस इंसुलेटेड बोतल को ले सकते हैं. ऑफिस ले जाने के लिए यह अच्छा बोतल है. इसे वर्कआउट सेशन,ट्रैवलिंग या फिर घर पर भी इस्तेमाल किया जा सकता है. एडल्ट्स और किड्स इस विंटर वाटर बॉटल को इस्तेमाल कर सकते हैं. PEXPO Electro 24 Hrs Hot & Cold ISI Certified Flask Price: Rs 599
2. Amazon Brand – Solimo 1000ml Water Bottle
यह 1 लीटर का वाटर बॉटल है. इसे आप ऑफिस या फिर ट्रैवलिंग के दौरान कैरी कर सकते हैं. मजबूत क्वालिटी होने की वजह से इसके खराब होने की संभावना कम है. इसमें पानी लीक होने की समस्या भी नहीं है. यह स्टेनलेस स्टील का इंसुलेटेड वाटर बॉटल थर्मोस्टील फंक्शन के साथ आता है. इसमें पानी 24 घंटे तक ठंडा या गर्म रहता है. Amazon Sale Offers इस वाटर बॉटल को आप 57% के धमाकेदार डिस्काउंट में ले सकते हैं.
1,500 रुपये का यह वाटर बॉटल सेल में आपको मात्र 639 रुपये में मिल जाएगा. रस्ट और कोरोजन रेजिस्टेंट होने की वजह से इस बोतल में कभी भी जंग नहीं लगता. न ही इसपर स्क्रैच पड़ने पकी संभावना है. इस बोतल को आप ट्रैकिंग पर लेकर भी जा सकते हैं. Amazon Brand – Solimo 1000ml Water Bottle Price: Rs 639
3. The Better Home Scout Series Insulated Water Bottle
नए बोतल को लेकर आप बहुत चूजी रहते हैं? और अपने क्लासी लुक की तरह ही क्लासी डिजाइन का वाटर बॉटल लेना भी पसंद करते हैं, तो द बेटर होम का यह इंसुलेटेड वाटर बॉटल ले सकते हैं. इसकी कैपेसिटी 960 मिली की है. इस थर्मो स्टेनलेस स्टील वाटर बॉटल में आप आपको पानी रखने में कोई परेशानी नहीं होगी, क्योंकि इसका बॉटम फ्लैट डिजाइन का है. यह वैक्यूम वाला इंसुलेटेड फ्लैस्क है, जो Amazon Sale Today में 67% के बंपर छूट पर मिल रहा है.
सेल में इस वाटर बॉटल को लेने से आपके 1,880 रुपये बचेंगे. वहीं, इस बोतल पर EMI की सुविधा भी उपलब्ध है. ब्लैक कलर का यह बोतल दिखने में सुपर स्टाइलिश लगता है और इसे आप पानी, चाय, सूप एवं अन्य बेवरेजेज रखने के लिए ले सकते हैं. इसमें लीक प्रूफ और डिशवॉशर सेफ स्पेशल फीचर है. The Better Home Scout Series Insulated Water Bottle Price: Rs 919
यह भी पढ़ें: ये Electric Rod Water Heater देंगी गीजर से ज्यादा गर्म पानी
4. VAYA DRYNK Pocket Steel Water Bottle
लाइटवेट में अट्रैक्टिव बिल्ड क्वालिटी वाला वाटर बॉटल ढूंढ रहे हैं, तो वाया के इस ड्रिंक पॉकेट स्टिल वाटर बॉटल को ले सकते हैं. यह इंसुलेटेड डिजाइन का वाटर बॉटल है, जिसमें पानी बहुत देर तक गर्म रहता है. इसे आप ऑफिस, स्कूल, कॉलेज कैरी कर सकते हैं. स्मॉल साइज का ये बोतल आसानी से बैग में आ जाता है. इसकी कैपेसिटी 250 मिली की है. Amazon Sale 2024 में यह 1,290 रुपये का बोतल 54% के डिस्काउंट पर मिल रहा है.
लाइलैक कलर के इस बोतल में आपको और कलर ऑप्शन भी मिल जाएंगे. हर्बल टी और कॉफी भी इस बोतल में आप स्टोर कर सकते हैं. इसकी क्वालिटी अच्छी है. इसमें पानी रखने से पानी से अलग तरह की महक नहीं आती, जो खराब क्वालिटी के बोतल में रखने से आती है. VAYA DRYNK Pocket Steel Water Bottle Price: Rs 504
5. Sumeet Thermo1000 Stainless Steel Water Bottle
यह ISI मार्क वाला वैक्यूम फ्लास्क है, जिसकी क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी दोनों पर आप भरोसा कर सकते हैं. लंबे समय तक इस्तेमाल करने के लिए यह अच्छा विंटर वाटर बॉटल है. इसमें आपको 1000 मिली की कैपेसिटी मिल रही है. स्कूल, कॉलेज, जिम, पिकनिक, ट्रैकिंग इन जगहों पर आप ये बोतल लेकर जा सकते हैं. Amazon Sale Offers में यह विंटर वाटर बॉटल 63% के धुआंधार डिस्काउंट पर मिल रहा है. सेल में 1,560 रुपये के इस बोतल को आप मात्र 579 रुपये में अपना बना सकते हैं.
यह एयरटाइट स्पेशल फीचर वाला वाटर बॉटल है, जिसमें से पानी गिरने की संभावना बिल्कुल भी नहीं है. इसे आप डिशवॉशर मशीन में भी साफ कर सकते हैं. पानी, चाय और कॉफी इसमें स्टोर किया जा सकता है. Sumeet Thermo1000 Stainless Steel Water Bottle Price: Rs 579
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स का विकल्प यहां देखें.
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.