देश – 'BJP की लड़कियां आज रात कपड़ा फाड़ेंगीं और…' कांग्रेस MLA इरफान अंसारी का फिर से आया विवादित बयान #INA
झारखंड में बुधवार (20 नवंबर) को दूसरे चरण का मतदान होना है. इस बीच कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के एक विवादित बयान ने फिर से सियासी खलबली मचा दी है. उन्होंने भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) पर हमला करते हुए फेसबुक लाइव आकर कहा कि बीजेपी की कुछ लड़कियां रात में कपड़ें फाड़ेंगी, हंगामा करेंगी और हमारे कार्यकर्ताओं को बदनाम करेगी. उन्होंने दावा किया कि कार्यकर्ताओं पर फर्जी केस होगा.
इरफान अंसारी ने आगे कहा कि वह विभाग को इसके बार में सूचित कर चुके हैं. कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा, ‘कुछ प्रत्याशी आप लोगों के बीच लड़कियां भेज रही हैं ताकि आप लोग उन लड़कियों के साथ मिस बिहेव करें. वैसे लड़कियां ही आप लोगों के साथ मिस बिहेव करेंगी और झूठा मुकदमा करेंगी. इसलिये साथियों सतर्क रहिये. एक बीजेपी के कार्यकर्ता ने ही मुझे इसकी जानकारी दी है.’
कांग्रेस नेता ने कहा, ‘मैंने प्रशासन को सूचना दिया है कि इस पर नजर रखें. पुलिस से कहना चाहता हूं कि हमारी सरकार फिर से बनने जा रही है इसलिए फर्जी केस रजिस्टर मत करिएगा. पुलिस यह पता करे कि कौन लड़कियां इस तरह की साजिश को अंजाम देने की कोशिश कर रही हैं.’ जामताड़ा से मौजूदा विधायक ने आगे कहा कि पिछले पांच साल में जामताड़ा में हमने काफी काम किया है. जनता का आशीर्वाद हमे मिलेगा.
सीता सोरेन ने ठोका है ताल
बता दें इरफान अंसारी के खिलाफ बीजेपी से सीता सोरेन ने ताल ठोका है, जो हेमंत सोरेन की भाभी हैं. इसी साल उन्होंने जेएमएम छोड़कर BJP का दामन थामा है. इरफान अंसारी ने कुछ दिन पहले ही सीता सोरेन पर अमर्यादित टिप्पणी की थी जिसको लेकर हंगामा हो गया था.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.