यूपी – Kanpur: प्रकाश पाल बोले- महिला का घर जलाने की वजह बना सीसामऊ उपचुनाव – INA
भाजपा क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कहा कि जनता को पता होना चाहिए कि पूर्व विधायक ने अपने ही धर्म की महिला नजीर फातिमा के घर में आग लगा दी थी। उन्हें सात वर्ष कैद की सजा सुनाई गई है। इसी कारण यह उपचुनाव हो रहा है। पार्टी के मीडिया सेंटर के उद्घाटन अवसर पर पत्रकार वार्ता में उन्होंने कहा कि महानगर और सीसामऊ की जनता को यह भी याद रखना होगा कि किस तरह से बांग्लादेशी घुसपैठियों को अपने लेटर पैड पर निवास प्रमाणपत्र बनाकर नागरिकता दिलाई जा रही थी।
इरफान खुद भी अपना फर्जी आधार कार्ड बनवाकर हवाई यात्रा करने के भी दोषी पाए गए है। उन्होंने कहा कि अभी कुछ दिन पूर्व जन्मदिन के अवसर पर भारत की अस्मिता तिरंगा का केक बनाकर उसको काटने का काम इन्हीं लोगों ने किया था। इनके ऊपर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इन्हीं लोगों ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर पुलिस से अत्याचार कराया था।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि हाल ही में वनखंडेश्वर महादेव मंदिर में जल चढ़ाने को लेकर सपा प्रत्याशी की ओर से ढोंग करना फिर उलेमा की ओर से फतवा जारी करना भी नाटक है। सवाल किया कि एक तरफ उलेमा ने फतवा जारी किया है तो दूसरी तरफ उसी वर्ग के लिए सपा प्रत्याशी के साथ जुलूस निकाल रहे हैं। इससे यह साबित होता है कि उलेमा का फतवा इनके लिए बेअसर है और यह सब केवल हिंदू वोट पाने के लिए किया गया नाटक है। इस मौके पर प्रदेश महामंत्री अनूप गुप्ता, जिला अध्यक्ष दीपू पांडे, सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा कटियार, सुरेंद्र मैथानी, महेश त्रिवेदी, राहुल बच्चा सोनकर, अनूप अवस्थी, अनुराग शर्मा मौजूद रहे।