यूपी- Chhath Puja School Holiday: छात्र ध्यान दें! छठ पर कल बंद रहेंगे नोएडा के स्कूल, शिक्षा अधिकारी ने जारी किया आदेश – INA

छठ पर्व को लेकर गौतम बुद्ध नगर के बेसिक शिक्षा अधिकारी ने 7 नवंबर को स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. बेसिक शिक्षा अधिकारी के आदेश के अनुसार, जिले में 8वीं तक के स्कूल बंद रहेंगे. वहीं इस दौरान सभी स्कूलों को आदेश का पालन करने का निर्देश भी दिया गया है.

गौतम बुद्ध नगर के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी राहुल पंवार ने 8वीं तक के सभी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. जानकारी के मुताबिक, राहुल पंवार ने प्रयागराज शिक्षा निदेशालय के निर्देशों का पालन करते हुए ये आदेश जारी किया है. जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने छठ पूजा को लेकर नर्सरी से 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी स्कूलों के लिए अवकाश घोषित करते हुए आदेश का पालन करने की बात कही है.

Up News

लखनऊ में भी 7 नवंबर को स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया है. लखनऊ के जिलाधिकारी ने छठ को लेकर आदेश जारी किया है. डीएम ने छठ पर्व के उपलक्ष्य में जिला स्तरीय अवकाश घोषित किया है. डीएम के आदेश के अनुसार, यह सार्वजनिक अवकाश नहीं है. इसलिए 7 नवंबर को सरकारी कार्यालय खुले रहेंगे.

सीएम योगी से की थी मांग

यूपी, बिहार, झारखंड समेत कई राज्यों में छठ पर्व की मनाया जा रहा है. बिहार और झारखंड की सरकर ने छठ पर्व को लेकर पहले ही छुट्टियां घोषित की थीं. छठ पर्व 8 नवंबर तक मनाया जाएगा. छठ को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ से अखिल भारतीय भोजपुरी समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रभुनाथ ने मिलकर घाटों की साफ-सफाई और सुरक्षा की मांग उठाई थी. वहीं उन्होंने सीएम योगी से स्कूलों की छुट्टी की भी मांग की थी.

दिल्ली के स्कूलों में भी रहेगी छुट्टी

उत्तर प्रदेश के अलावा देश की राजधानी दिल्ली में भी छठ पर अवकाश को लेकर दिल्ली सरकार ने आदेश जारी किया है. दिल्ली सरकार ने 7 नवंबर को छठ पूजा को लेकर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया है. हालांकि प्रदूषण को लेकर दिल्ली के लोगों की चिंता बढ़ी हुई है. वहीं दिल्ली सरकार ने प्रदूषण को लेकर स्कूलों को बंद करने का कोई अवकाश घोषित नहीं किया है.


Source link

Back to top button