देश – जेलेंस्की के कॉल को ट्रंप ने स्पीकर पर डाला, एलन मस्क ने भी सुनी बात; टेंशन में आ गए जेलेंस्की #INA
अमेरिका के नए राष्ट्रपति का नाम तय हो गया है. राष्ट्रपति चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद से डोनाल्ड ट्रंप को दुनिया भर के नेता बधाई दे रहे हैं. चुनाव के अगले ही दिन यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने भी ट्रंप को फोन किया. खास बात है कि ट्रंप इस दौरान ट्रंप के साथ बैठे थे. दोनों के बीच सकारात्मक बात हुई.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, ट्रंप अपने आवास मार-ए-लागो में एलन मस्क के साथ थे. इसी दौरान जेलेंस्की ने ट्रंप को बधाई देने के लिए फोन किया. ट्रंप ने फोन को स्पीकर पर रख दिया. मस्क ने भी जेलेंस्की से बात की. जेलेंस्की ने स्टारलिंक के माध्यम से यूक्रेन में कम्युनिकेशन को स्थापित करने के लिए मस्क को धन्यवाद दिया. कॉल करीब सात मिनट तक चली थी. किसी भी पॉलिसी पर कॉल के दौरान चर्चा नहीं हुई. कॉल की जानकारी खुद जेलेंस्की ने सोशल मीडिया पर दी. उन्होंने एक्स पर लिखा कि मैंने ट्रंप को फोन किया और जीत के लिए उन्हें बधाई दी.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- Quetta Railway Station Blast: पाकिस्तान के रेलवे स्टेशन में हुआ बम ब्लास्ट, 20 लोगों की मौत; 30 घायल
ट्रंप की जीत से चिंतित है जेलेंस्की
बता दें, डोनाल्ड ट्रंप की जीत से यूक्रेन चिंतित है. ट्रंप अकसर यूक्रेन को मिलने वाली सैन्य सहायता की आलोचना करते हैं. राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी हासिल करने के बाद ट्रंप ने जेलेंस्की की आलोचना की थी और उन्हें एक शानदार सेल्समैन बताया था. ट्रंप अपने चुनाव अभियान के दौरान हमेशा कहते रहे कि बाइडन प्रशासन अमेरिकियों के टैक्स के पैसे उन लोगों पर खर्च करने की बजाये दूसरे देशों की युद्ध में सहयाता करने पर खर्च कर रहा है.
ट्रंप ने किया था यह दावा
ट्रंप ने कहा था कि जेलेंस्की शायद अब तक के सबसे बेहतरीन सेल्समैन हैं. हर बार वे अमेरिका आते हैं और 60 बिलियन डॉलर लेकर चले जाते है. चार दिन पहले ही वे 60 बिलियन डॉलर बिलियन डॉलर लेकर गए और अब फिर से उन्होंने 60 बिलियन डॉलर की मदद चाहिए. यह कभी खत्म नहीं होगा. ट्रंप ने दावा किया था कि चुनाव जीतने के बाद सत्ता संभालने से पहले ही वे मामले को सुलझा लेंगे. उनका कहना था कि वे 24 घंटे के अंदर-अंदर रूस-यूक्रेन युद्ध रुकवा सकते हैं.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- कहीं भारत-अमेरिका के रिश्तों में दरार पैदा न कर दे धर्म पॉलिसी, जानें क्यों आमने-सामने आ सकते हैं मोदी और ट्रंप!
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.