खबर फिली – क्या फिल्म के सेट पर सेफ हैं महिलाएं…? एक्ट्रेस भूमी पेडनेकर ने किया खुलासा – #iNA @INA

सिनेमा की दुनिया में बहुत चकाचौंध है. वैसे तो आज के दौर में फिल्म के सेट्स काफी चेंज हो गए हैं लेकिन एक दौर ऐसा भी था जब फिल्म सेट्स पर काम करने वाले आर्टिस्ट के लिए किसी भी तरह की सुविधाएं नहीं हुआ करती थीं. यहां तक की टॉयलेट जैसी मामूली चीजों को लेकर भी एक्टर्स को काफी मशक्कत करनी पड़ती थी. लेकिन अब हालात काफी बदल गए हैं.

हाल ही में 55वें इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया का आयोजन गोवा में हुआ था. इस फेस्टिवल में कई सितारों ने हिस्सा लिया. फेस्टिवल में ‘दम लगा के हईशा’ की एक्ट्रेस भूमी पेडनेकर ने भी हिस्सा लिया. एक्ट्रेस ने पैनल डिस्कशन में काफी चीजों के बारे में बात की. भूमी ने फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं को लेकर बने सेफ स्पेस को लेकर बात की.

‘अब सेफ होते हैं सेट’

एक सवाल के जवाब में भूमी ने कहा कि किसी फिल्म के सेट पर जब वो किसी ऐसी कॉस्ट्यूम में होती हैं जहां वो ज्यादा कंफर्टेबल नहीं होतीं और उनकी ड्रेस पर माइक सेट किया जाता है तो सेट के बाकी लोग अक्सर दूसरी तरफ देखने लगते हैं क्योंकि ये एक बेसिक एटिकेट है. भूमी ने कहा कि आज की फिल्मों के सेट काफी सेफ होते हैं. उनके और उनके साथ काम करने वाली महिलाओं को लेकर सेट पर काफी सेफ माहौल रहता हैं, जबकि उनकी शिफ्ट्स लेट नाइट भी होती हैं. उन्होंने कहा कि समस्या सेट पर नहीं सेट के बाहर होती है.

बहन को लेकर रहती है चिंता

भूमी ने बताया कि उन्हें अपनी छोटी बहन को लेकर काफी चिंता रहती है. महिलाओं के खिलाफ होने वाले जघन्य अपराधों को देखकर अक्सर वो काफी परेशान हो जाती हैं. भूमी ने बताया कि उनके ग्रोइंग इयर्स में उनके पेरेंट्स को कभी भी उन्हें लेकर किसी तरह की कोई टेंशन नहीं हुई, लेकिन अब ऐसे हालात हैं कि उन्हें उनकी बहन की काफी चिंता रहती है.


Source link

Back to top button