देश – बिहार के साथ-साथ देश-विदेश में छठ की धूम, CM नीतीश, नड्डा, लालू यादव समेत ये नेता पहुंचे घाट #INA

Bihar Chhath Puja: बिहार में छठ महापर्व को लेकर लोगों में उत्साह देखने को मिल रहा है. आस्था के इस महापर्व का आज तीसरा दिन है. इस दिन लाखों श्रद्धालुओं ने छठ घाट पर पहुंचकर डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया. इस दौरान बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव, प्रदेश के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी छठ घाट पहुंचे और अर्घ्य दिया.

सीएम नीतीश के साथ छठ घाट पहुंचे जेपी नड्डा

खास बात यह रही कि छठ के पावन पर्व में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी शामिल हुए. बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी पूरे परिवार के साथ छठ घाट पहुंचे थे, जहां उन्होंने लोगों के छठ की बधाई दी. 

यह भी पढ़ें- UP Scholarship Scheme: 23 साल बाद Yogi सरकार ने शुरू की यह स्कॉलरशिप योजना, जल्दी से कर दें अप्लाई

पूरे परिवार के साथ छठ घाट पर नजर आएं तेजस्वी यादव

तेजस्वी ने कहा कि देशवासियों-प्रदेशवासियों को छठ की शुभकामनाएं. छठी मैइयां की पूजा काफी कठिन होती है. इसमें सूर्य की पूजा होती है और हम सब लोग आज डूबते हुए सूर्य को अर्घ्य देने का काम करेंगे. हम चाहेंगे की अमन-चैन शांति बना रहे और बिहार आगे बढ़ता रहा. बिहार और देश हमारा सबसे आगे बढ़े.

छठ पूजा का हर साल रहता है इंतजार- तेजस्वी

हमारी यही कामना है. हमारी माता लंबे अरसे से यह पर्व करती है. बचपन से ही हम लोग छठ पूजा का इंतजार करते रहे हैं. इस बार सेहत ठीक नहीं होने की वजह से छठ नहीं हो पा रहा है. अब छठ देश में ही नहीं विदेशों में भी बिहार के रहने वाले लोग छठ कर रहे हैं. देश के अलग-अलग राज्यों में छठ पूजा मनाया जा रहा है. 

पूरे देश में छठ पूजा की धूम

छठ पूजा की धूम बिहार के साथ-साथ दिल्ली, उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, बेंगलुरु, तमिलनाडू, तेलंगाना, गुजरात समेत देश के अलग-अलग हिस्सों में देखने को मिल रही है.

कल यानी 8 नवंबर को सुबह के अर्घ्य के साथ छठ पूजा का संपन्न हो जाएगा. छठ एक मात्र ऐसा पर्व है, जिसमें डूबते सूर्य की पूजा अर्चना की जाती है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button