खबर शहर , Railway News: कार्तिक पूर्णिमा के मुख्य स्नान पर गढ़ व राजघाट स्टेशनों पर रुकेंगी ट्रेनें, 13 से 16 तक ठहराव – INA
15 नवंबर को कार्तिक मास की पूर्णिमा का मुख्य स्नान है। इसे लेकर रेलवे ने मुख्य गंगा घाटों पर ट्रेनों के ठहराव की तैयारी कर ली है। वहीं 10 से ज्यादा मेल एक्सप्रेस ट्रेनों को कांकाठेर, गढ़मुक्तेश्वर, राजघाट, रामगंगा, हरिद्वार, ऋषिकेश व बालावाली स्टेशनों पर रोका जाएगा। साथ ही पैसेंजर ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए गए हैं।
सीनियर डीसीएम आदित्य गुप्ता ने बताया कि 13 से 16 नवंबर तक गढ़मुक्तेश्वर रेलवे स्टेशन पर (22453-54) राज्यरानी एक्सप्रेस, (14321-11) आला हजरत, (15909-10) अवध असम, (14207-08) पद्मावत, (14205- 06) अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस, (13257-58) जनसाधारण एक्सप्रेस को अप व डाउन दोनों दिशाओं में दो मिनट के लिए रोका जाएगा।
कांकाठेर स्टेशन पर इन ट्रेनों के अलावा (14315-16) इंटरसिटी एक्सप्रेस, (15036-37) उत्तरांचल संपर्क क्रांति, (14241-42) नौचंदी एक्सप्रेस, (04303-04) दिल्ली बरेली पैसेंजर को दो मिनट के लिए रोका जाएगा।
रामगंगा ब्रिज रेलवे स्टेशन पर 15 नवंबर को (14319) इंदौर-बरेली एक्सप्रेस दोपहर 2:30 बजे, 16 नवंबर को (14314) बरेली-मुबंई एक्सप्रेस सुबह 11:35 बजे दो मिनट के लिए रुकेगी। राजघाट नरोरा रेलवे स्टेशन पर (14319) इंदौर-बरेली एक्सप्रेस 15 नवंबर को सुबह 11:30 बजे, 16 नवंबर को (14314) बरेली-मुबंई एक्सप्रेस दोपहर 2:22 बजे रुकेगी।
15 व 16 नवंबर को बालावाली रेलवे स्टेशन पर (13151-52) सियालदह एक्सप्रेस, (15011-12) लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस, (14113-14) लिंक एक्सप्रेस दो मिनट के लिए रुकेगी।