यूपी – UP: मुख्यमंत्री योगी बोले- जनवरी से मेट्रो से चलेंगे 50 हजार यात्री, सेंट्रल स्टेशन तक चलने लगेगी मेट्रो – INA

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सीसामऊ में आयोजित जनसभा में विपक्षियों की खिंचाई करने के साथ ही कानपुर के विकास का खाका भी खींचा। उन्होंने कहा कि जनवरी से कानपुर मेट्रो का दूसरा चरण शुरू हो रहा है, जिससे 50 हजार यात्री रोजाना आवागमन करेंगे। योगी ने कहा कि अभी तक मेट्रो से सिर्फ 15 हजार लोग एक दिन में यात्रा करते हैं, अब इसे बढ़ाकर सेंट्रल स्टेशन फिर उसके . नौबस्ता तक संचालन होगा।

मेट्रो के . के चरण का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है। यहां का सीसामऊ नाला वर्षों तक मां गंगा के जल को गंदा करता रहा, उसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर शुरू की गई नमामि गंगे योजना के तहत बंद कराया गया। यहां पर ट्रीटमेंट प्लांट का निर्माण कर गंगा के जल को अविरल और स्वच्छ बनाने की योजना पर काम किया गया। यहां पर स्थापित हो रहे डिफेंस कॉरिडोर में गोला बारूद बनेगा। सीएम ने कहा कि भाजपा लोक कल्याण की गारंटी है। भाजपा का विकास विरासत से जुड़ेगा। स्वास्थ्य सुविधा, स्वच्छता के मानक भी इसी सरकार ने गढ़े हैं।


कानपुर में विकास की गति तेज है लेकिन सीसामऊ पिछड़ा हुआ है। जल्द ही यह क्षेत्र भी सीधे सरकार से जुड़ेगा और विकास तेज होगा। इस दौरान उन्होंने भाजपा प्रत्याशी सुरेश अवस्थी के पक्ष में मतदान के लिए मौजूद लोगों का हाथ उठवाकर संकल्प लिया। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, देवेंद्र भोले, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी, अभिजीत सिंह सांगा, राहुल बच्चा सोनकर, स्वप्निल वरुण, महापौर प्रमिला पांडे, प्रदेश उपाध्यक्ष मानवेंद्र सिंह, दीपू पांडेय, शिवराम सिंह, अजय कपूर, रघुनंदन भदौरिया आदि मौजूद रहे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button