खबर शहर , अतुल माहेश्वरी छात्रवृत्ति परीक्षा 2024: उत्साह के साथ केंद्र पर पहुंचे परीक्षार्थी, 509 विद्यार्थी हुए शामिल – INA

आगरा में होली पब्लिक स्कूल, सिकंदरा में 509 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी। सुबह से ही परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। दूरदराज के इलाकों और ग्रामीण अंचल बाह, पिनाहट, फतेहपुर सीकरी, किरावली और जैंतपुर से भी बड़ी संख्या में छात्र परीक्षा देने आए। पुलिस-प्रशासन के सहयोग से व्यवस्थित ढंग से परीक्षा कराई गई।

इनका रहा सहयोग

होली पब्लिक स्कूल के चेयरमैन संजय तोमर, प्रधानाचार्य ज्ञानेंद्र कुमार, मनोज पुंढीर, हरीश शर्मा, अभिषेक कुलश्रेष्ठ, नितेश गौतम ने परीक्षा संपन्न कराने में सहयोग दिया। यूनाइटेड टीचर्स एसोसिएशन (यूटा) के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र सिंह राठौर, वी बघेल, ओमजी पोरवाल, केके शर्मा, अशोक जादौन, धर्मेंद्र चाहर, राजबहादुर सिंह, विजय कुमार, हरेंद्र राना, रामशंकर पाराशर, भजवेंद्र सिकरवार, ज्योति बदादा, प्रभा तिवारी, निधि वर्मा, देश बहादुर राठौर, विवेक अग्रवाल, अमित राजौरिया, अरुण सिंह, अन्नपूर्णा, दीपमाला मिश्रा, प्रीति शिवहरे, अवधेश भारद्वाज, पंकज अग्रहरि, चेताली शर्मा, शर्मिला उपाध्याय, अतिन जैन, रोहित चौधरी, नीता शुक्ला आदि का भी सहयोग रहा।

ये भी पढ़ें –  
UP: पुलिस को 13 साल तक देता रहा चकमा, खुद की बहन की वजह से हो गया गिरफ्तार; 50 हजार का है इनामी

मेरे सपने सच होंगे

कक्षा 9वीं के छात्र शौर्य ने बताया कि समाचारपत्र से छात्रवृत्ति परीक्षा की जानकारी मिली थी। बाह से परीक्षा देने के लिए सुबह 7 बजे घर से निकला। परीक्षा अच्छी हुई है यह छात्रवृत्ति मेरे सपनों को सच करेगी।

पढ़ाई में मिलेगी मदद

कक्षा 9वीं की छात्रा अंजली ने कहा कि भाई के साथ भांडई से परीक्षा देने आई हूं। पेपर अच्छा हुआ है। सफल हुई तो छात्रवृत्ति की धनराशि . की पढ़ाई के लिए इस्तेमाल करूंगी। पॉलिटेक्निक करके आत्मनिर्भर बनना चाहती हूं।

अफसर बनना है लक्ष्य

कक्षा 11वीं के छात्र नमन का कहना है कि पिनाहट से यहां तक परीक्षा देने आया हूं। सफल हुआ तो . की पढ़ाई में यह रुपये बहुत मदद करेंगे। पेपर न ज्यादा कठिन था और न ही सरल। सेना में जाकर देश सेवा करना चाहता हूं। 

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button