खबर शहर , नकली डीएपी:  600 रुपये की खाद, 1700 में बिक्री…ऐसे ठगे जा रहे थे किसान, एजेंट और सप्लायरों की एसटीएफ को तलाश – INA

आगरा के अछनेरा में नकली डीएपी बेचने के सरगना सहित 4 को जेल भेजने के बाद एसटीएफ गिरोह में शामिल अन्य की जानकारी जुटा रही है। एजेंट और सप्लायरों की तलाश तेज कर दी गई है।

एसटीएफ ने 6 नवंबर को गांव कचाैरा में नकली डीएपी के साथ 4 लोगों को जेल भेजा था। इनमें हर्ष गाैतम और आकाश प्रताप सिंह नकली डीएपी तैयार कराते थे। दो आरोपी फिरोजाबाद का आमिर खान और शास्त्रीपुरम का मुकेश मजदूरी और मेटाडोर चालक थे।

एसटीएफ की पूछताछ में पता चला कि 600 रुपये तैयार होने वाले कट्टे को किसानों को 1700 तक में बेचा जाता था। इससे उनकी एक सीजन में 15 लाख तक की कमाई हो रही थी। जीवनी मंडी के अमित ट्रेडर्स, कुबेरपुर के आशीष खत्री और आलमबाग, लखनऊ के आशीष का नाम भी आया है। टीम इनके बारे में पड़ताल में लगी है।

ये भी पढ़ें –  
UP: ‘ये फैमिली घर है’ पॉश एरिया और आलीशान कोठी…अंदर ऐसे हाल में मिले लड़के-लड़कियां, शर्म से पानी-पानी हुई पुलिस

 


Credit By Amar Ujala

Back to top button