खबर शहर , Bareilly News: मृतक कैसे घोषित कर दिए गए चेतराम? शासन से मांगी गई रिपोर्ट, समाज कल्याण विभाग में खलबली – INA
बरेली के रामनगर ब्लॉक क्षेत्र के निवासी चेतराम को मृतक बताकर पेंशन बंद करने के मामले में शासन से रिपोर्ट मांगी गई है। इससे विभागीय अधिकारियों में खलबली मच गई है। शुरुआती दौर में ग्राम पंचायत सचिव को बचाने की कोशिश की जा रही थी। जब इस मामले में अधिकारी फंसते दिखे तो उन्होंने ग्राम पंचायत सचिव से स्पष्टीकरण मांग लिया। फिलहाल अधिकारियों को उसका जवाब नहीं मिला है।
आंवला तहसील क्षेत्र के ब्लॉक रामनगर की ग्राम पंचायत गुलेरी के मझरा खिरिया निवासी चेतराम को मृतक दर्शाते हुए उनकी पेंशन बंद कर दी गई थी। करीब एक माह पहले चेतराम को इसका पता चला था। तब उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी के कार्यालय आकर इसकी जानकारी की थी। बताया गया था कि उन्हें ग्राम पंचायत सचिव की ओर से मृतक घोषित कर दिया गया था। उसके आधार पर ही पेंशन बंद कर दी गई थी। यह सुनकर चेतराम हैरान रह गए थे। उन्होंने मामले में कार्रवाई के साथ-साथ दोबारा से पेंशन चालू कराने की मांग थी।