दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने किया प्रदर्शन, नारेबाजी

दुद्धी सोनभद्र। दुद्धी को जिला बनाने की मांग को लेकर जिला बनाओ संघर्ष समिति के पदाधिकारियों व अधिवक्ताओं ने शनिवार की दोपहर करीब 1 बजे कचहरी गेट के मुख्य द्वार पर जमकर प्रदर्शन व नारेबाजी किया। इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि दुद्धी तहसील का बॉर्डर सोनभद्र जनपद मुख्यालय से 150 किलोमीटर की दूरी पर है। तीन प्रांत से घिरा हुआ है यह क्षेत्र आदिवासी बाहुल्य पिछड़ा, नक्सल प्रभावित क्षेत्र है। दुद्धी को जिला बनाये जाने की मांग पिछले काफी वर्षों से किया जा रहा है। कहा कि चुनाव के दौरान प्रदेश केंद्र के मंत्रियों व नेताओं ने दुद्धी को जिला बनाने का वादा किया था। इसलिए चुनावी वादा पूरा करते हुए दुद्धी को जिला बनाया जाए और विकास कराया जाए। इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता प्रेमचंद यादव, प्रभुसिंह कुशवाहा, वरुणोद जौहरी, शिवाकांत तिवारी, राकेश कुमार अग्रहरी, पीयूष अग्रहरि, कृष्णा कुमार, अमरावती देवी, श्रीकांत सहित काफी संख्या में अधिवक्ता गण व मोर्चा के पदाधिकारी मौके पर मौजूद रहे।

Back to top button