यूपी – एक क्लिक में वाराणसी की खास खबरें : 16 लोगों से 85 लाख की ठगी, देव दीपावली पर बाहर से आएंगे 46 पुलिसकर्मी – INA

बीएचयू विवि और बनारस नगर निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने का झांसा देकर 16 लोगों से 85 लाख ठगने के आरोपी को हजरतगंज पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने गिरोह के गुर्गों संग मिलकर जालसाजी की थी। पुलिस अन्य आरोपियों को तलाश रही है। 

एसीपी हजरतगंज अरविंद कुमार वर्मा के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी वाराणसी के जंसा का रहने वाला राजेश यादव है। अमित ने बीते वर्ष केस दर्ज कराया था। अमित से आरोपी राजेश व साथी श्याम कुबेर दुबे उर्फ गुरुजी ने बीएचयू, संपूर्णानंद संस्कृत विवि और नगर निगम में क्लर्क की नौकरी दिलाने की बात कही थी। झांसे में आए अमित के 16 रिश्तेदारों ने रुपये दिए थे। 

बाइक की टक्कर से टाइल्स मिस्त्री की मौत

शिवपुर थाने क्षेत्र के लोढ़ान में सोमवार की देर शाम बाइक की टक्कर से साइकिल सवार टाइल्स मिस्त्री राजेश पटेल (42) की देर रात उपचार के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। चोलापुर थाना क्षेत्र के मुर्दहा बाजार बेनीपुर खुर्द निवासी राजेश पटेल टाइल्स मिस्त्री था। शिवपुर क्षेत्र में काम कर देर शाम सात बजे साइकिल से घर लौट रहा था।

 


रोडवेज कर्मियों ने किया प्रदर्शन
रोडवेज कर्मियों ने डीडीआर (डबल ड्यूटी रेस्ट) की मांग को लेकर मंगलवार को कैंट डिपो में नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। कहा कि तीन दिन लगातार ड्यूटी करने पर डबल ड्यूटी रेस्ट की व्यवस्था है। लगभग 25 वर्षों से कर्मचारियों को इसका लाभ मिलता आ रहा है। बावजूद भी इसे बंद कर दिया।

पार्कों का कायाकल्प होगा
जिला उद्यान विकास समिति की बैठक मंगलवार को संयुक्त निदेशक उद्यान अध्यक्ष सर्वेश कुमार ने ली। पार्कों में सुरक्षा व्यवस्था के लिए सुंदरीकरण, प्रवेश शुल्क वसूलने के निर्णय लिया। समिति ने सुझाव दिया कि पार्क हरियाली तक ही सीमित न रहे, इसे सांस्कृतिक और अध्यात्मिक महत्व के साथ जोड़ने का प्रयास हो।

11 घंटे की देरी से पहुंची दिल्ली-वाराणसी स्पेशल
स्पेशल ट्रेनों की लेटलतीफी से यात्री परेशान हैं। 04080 दिल्ली-वाराणसी स्पेशल ट्रेन अपने निर्धारित समय से 11 घंटे की देरी से रात 9.05 बजे कैंट स्टेशन पहुंची। यात्री जतिन ने एक्स पर शिकायत दर्ज कराई कि बनारस स्पेशल ट्रेन की हालत यह कि 11 घंटे की देरी से कैंट स्टेशन पर पहुंची। दिल्ली से लेकर वाराणसी तक ट्रेन को जहां-तहां रोका गया। कहीं खानपान की बेहतर सुविधा नहीं मिली। कोच में गंदगी अलग से थी।


16 शिकायतें आईं, इसमें 5 अतिक्रमण की रहीं
नगर निगम में मंगलवार को नगर आयुक्त कार्यालय में हुई संभव की जनसुनवाई में मुख्य कर निर्धारण अधिकारी असीम रंजन ने शिकायतें सुनीं। इसमें 16 शिकायतें आईं, जिसमें 5 अतिक्रमण से जुड़ी रहीं। उन्होंने फरियादियों को आश्वस्त किया कि समस्या का समाधान प्राथमिकता पर कराया जाएगा। जनसुनवाई में राजादरवाजा के विशाल बिंद ने सड़क पर अतिक्रमण, रामापुरा की ममता रस्तोगी ने नामांतरण, टकटकपुर के एनके सिंह ने अतिक्रमण, बेदौली के अशोक कुमार ने सड़क निर्माण की मांग की। 

नेपाल में प्रो. राजीव का हुआ सम्मान
नेपाल की राजधानी काठमांडो में आयोजित द्वितीय भारत-नेपाल मैत्री शिखर सम्मेलन में बीएचयू के प्रो. राजीव कुमार दुबे को उनकी काव्य पुस्तक गीता सुगीता कर्तव्या के लिए सम्मानित किया गया। उन्हें भारतीय दर्शन, साहित्य और कविता में योगदान देने के लिए दक्षिण-पूर्व एशियाई गीता काव्य सम्मान दिया गया। उन्होंने श्रीमद्भागवत गीता और कई प्राचीन भारतीय ग्रंथों पर काम किया है।

त्रिदेव मंदिर में सजी झांकी, लगा 56 भोग
त्रिदेव मंदिर दुर्गाकुंड में 25वां रजत श्याम जन्मोत्सव श्रद्धा व उल्लास के साथ मनाया गया। मंदिर के तीनों विग्रह राणीसती, सालासर हनुमान और खाटू श्याम की रंग-बिरंगे फूलों से अलौकिक झांकी सजाई गई। केक काटा गया। मक्खन, मिश्री सहित 56 प्रकार का भोग लगा। संस्था के अध्यक्ष भरत सराफ, मंत्री राधे गोविंद केजरीवाल ने आरती उतारी।


बच्चों पर विश्वास करें, उनके दोस्त बनें
मारवाड़ी युवा मंच वाराणसी गंगा शाखा की ओर से भेलूपुर के एक स्कूल में मंगलवार को पैरेंटिंग पर कार्यशाला हुई। स्कूल प्रबंधक सुबीना चोपड़ा, शालिनी बर्मन, शिवी और ज्योत्सना ने बताया कि कैसे बच्चों पर विश्वास करके, उनका दोस्त बनकर रहना चाहिए। उन्हें अच्छे संस्कार देने चाहिए। अध्यक्ष स्मिता लोहिया, मधुशाह, मधु तुलस्यान, मीता मोरोलिया आदि मौजूद रहीं। 

बाल कर्निवाल में बच्चों ने दिखाई कला
बाल सुधार गृह रामनगर में बाल कार्निवाल कार्यक्रम में संस्था की बालिकाओं ने गीत, संगीत और नृत्य की प्रस्तुति दी। वहीं, संस्था के किशोरों ने तबले और हारमोनियम पर गीत मन की तरंग…जैसे भजन गाए। नृत्य और संगीत की भी कला दिखाई। श्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले बच्चों को अतिथियों ने पुरस्कृत किया। मोनिका यादव, इब्राहिम और सिध्दू मौजूद रहे। 

कटी बिजली, अंधेरे में बनाई पेंटिंग
सिगरा स्टेडियम में काशी सांसद पेंटिंग प्रतियोगिता के पहले दिन राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल, जिलाधिकारी एस राजलिंगम, सीडीओ हिमांशु नागपाल सहित अन्य अफसर मौजूद रहे। इस दौरान बिजली गुल हो गई। प्रतिभागियों को अंधेरे में ही पेंटिंग बनानी पड़ी। बिजली कटौती के बारे में अधिशासी अभियंता द्वितीय नवनीत का कहना है कि मेन लाइन में ट्रिपिंग की वजह से केवल दो मिनट के लिए बिजली आपूर्ति बाधित रही। इसके बाद आपूर्ति बहाल हो गई।


जयापुर में लगा विजयदशमी का मेला
प्रधानमंत्री के प्रथम सांसद आदर्श गांव जयापुर और खगराजपुर भवानीपुर में विजयदशमी का मेला लगा। इन दोनों गांव में राम ने लंकाधिपति रावण का वध किया। रावण का वध होते ही लीला प्रेमियों और जन समुदाय ने धर्म की जय हो अधर्म का नशों का गगनभेदी उद्घोष किया। लोग प्रसन्न मुद्रा में एक दूसरे से गले मिले। जयापुर के प्राचीन रामलीला समिति के अध्यक्ष गुलाबचंद, सुजीत कुमार पटेल ने गांव वासियों को शुभकामनाएं दीं। 

केक काटकर मनाया एटीएसईपी दिवस
लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर मंगलवार को एटीएसईपी (एयर ट्रैफिक सेफ्टी इलेक्ट्रॉनिक्स पर्सनेल) दिवस केक काटकर मनाया गया। इस दौरान तकनीकी कर्मियों के कार्यों को सराहा गया। एटीएसईपी टीम संचार, नेविगेशन और सर्विलांस उपकरणों का इंस्टालेशन, देखरेख करती है, जिससे उड़ानों का सुरक्षित संचालन व रनवे पर सकुशल लैंडिंग संभव हो पाता है। एयरपोर्ट निदेशक पुनीत गुप्ता ने एटीएसईपी टीम की सराहना की। 

रॉयल्स राउंड टेबल ने कॉलेज को लैब उपकरण भेंट किए
वाराणसी रॉयल्स राउंड टेबल इंडिया और वाराणसी रॉयल्स लेडीज सर्कल ने चकिया स्थित भारतीय इंटर कॉलेज की विज्ञान प्रयोगशाला के लिए उपकरण भेंट किए। संस्था ने लाइब्रेरी के लिए 100 से अधिक पुस्तकें और क्रिकेट किट भी प्रदान की। इस अवसर पर संस्था चेयरमैन अनुज पोद्दार और चेयरपर्सन सोनल अग्रवाल सहित अन्य सदस्यों ने स्कूल के बच्चों के लिए कला प्रतियोगिता का आयोजन किया। विजेता बच्चों को पुरस्कृत किया गया।


श्याम प्रभु की निकाली प्रभातफेरी
देवोत्थान एकादशी पर श्री श्याम मंडल की ओर से लक्सा स्थित श्री श्याम मंदिर में श्याम प्रभु का जन्मोत्सव मनाया गया। श्रद्धालुओं ने खाटू श्याम की झांकी सजाई। इससे पहले मैदागिन स्थित पातालेश्वर मंदिर से श्रीश्याम ध्वजा प्रभातफेरी निकाली गई। शाम को शृंगार कर पूजन-अर्चन हुआ।

मध्यरात्रि में प्रभु के जन्मोत्सव पर केक काटकर मक्खन व मिश्री का भोग लगा। भजन संध्या में श्याम मंडल के कलाकारों ने सांवरे की महफिल को सांवरा सजाता है…, हारे हारे हारे हारे का सहारा तू… आदि सुनाकर मगन कर दिया। दीपक बजाज, अजय खेमका, संदीप शर्मा, सुरेश तुलस्यान, बैजनाथ भालोटिया आदि शामिल रहे। 

प्रभातफेरी के साथ शुरू हुआ मंगल महोत्सव
राणीसती दादी मंगल महोत्सव का शुभारंभ प्रभातफेरी के साथ हुआ। मैदागिन, कबीरचौरा होते हुए राणीसती दादी मंदिर पहुंची, जहां दादी के श्रीचरण में ध्वज व कलश अर्पित कर मंगल पाठ किया। रामकटोरा स्थित राणीसती दादी मंदिर में मंगल पाठ किया। पूजन-अर्चन के बाद सवामणि प्रसाद का वितरण हुआ। श्री राणीसती धाम समिति के मंत्री निधिदेव अग्रवाल ने बताया कि 24 नवंबर को गोशाला से ही राणीसती दादी शोभायात्रा निकाली जाएगी। 501 महिलाएं सामूहिक मंगल पाठ करेंगी। 

विवाह समारोह में 27 जोड़ों की हुई शादी
आराजी लाइन ब्लॉक मुख्यालय पर मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत 27 जोड़ों की शादी हुई। सहायक विकास अधिकारी समाज कल्याण प्रमोद कुमार पटेल ने बताया कि प्रत्येक नवविवाहित वधुओं के खाते में एक सप्ताह के अंदर सरकार 35 हजार रुपये प्रोत्साहन राशि भेजेगी। विधायक हंसराज विश्वकर्मा, विधायक डॉ. सुनील पटेल, ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल आदि मौजूद रहे। 


राज्यमंत्री ने किया टिनशेड का लोकार्पण 
राज्यमंत्री रविंद्र जायसवाल ने विधायक निधि से कचहरी परिसर में 23.42 लाख की लागत से टिनशेड का लोकार्पण किया। यहीं से इंटरलॉकिंग सड़क का शिलान्यास भी किया। राज्यमंत्री ने कहा कि इससे अधिवक्ताओं को सहूलियत मिलेगी। इस मौके पर बार काउंसिल पूर्व अध्यक्ष हरिशंकर सिंह, सेंट्रल बार के अध्यक्ष मुरली सिंह, महामंत्री सूर्यनाथ त्रिपाठी, बनारस बार के अध्यक्ष अवधेश सिंह आदि मौजूद रहे। 

एयर इंडिया की यूनिफॉर्म में पहुंचे स्टाफ
विस्तारा एयरलाइंस का एयर इंडिया में विलय होने के बाद स्थानीय एयरपोर्ट पर विस्तारा एयरलाइंस के कर्मचारी एयर इंडिया के यूनिफॉर्म और एयर इंडिया की आईडी लगाकर एयरपोर्ट पहुंचे। विलय के बाद विमान का नंबर भी बदल गया। दिल्ली जाने वाले विमान का नंबर यूके 674 जो अब एआई 2674 हो गया है। वहीं, मुंबई-वाराणसी के विमान का नंबर यूके 622 से बदलकर 2622 हो गया। अब एयरपोर्ट पर एयर इंडिया के बेड़े में दो नए विमान शामिल हो गए हैं। पहले विस्तारा एयरलाइंस टाटा और सिंगापुर एयरलाइंस के पार्टनरशिप में संचालित होती थी। 

आईआईटी बीएचयू में 260 स्टूडेंट्स को जॉब ऑफर
आईआईटी बीएचयू में प्लेसमेंट से पहले ही 260 छात्र-छात्राओं को जॉब मिल गया है। प्री प्लेसमेंट में इनका चयन हुआ है। ये सभी अलग-अलग कंपनियों में इंटर्नशिप कर रहे हैं। पिछले साल 192 का प्री-प्लेसमेंट में सलेक्शन हुआ था। अब अगले महीने कैंपस में सालाना प्लेसमेंट ड्राइव शुरू  होगा। इस बार 250 से ज्यादा कंपनियो के कैंपस में आने की उम्मीद है। 


दूसरे जिलों से आएंगे 464 पुलिसकर्मी
देव दीपावली के लिए सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर दूसरे जनपदों से 464 पुलिसकर्मी आएंगे। इनमें आठ एसीपी, छह इंस्पेक्टर, 70 सब इंस्पेक्टर और 380 हेड कांस्टेबल/कांस्टेबल शामिल हैं। इसके अलावा तीन कंपनी पीएसी और एक कंपनी पीएसी बाढ़ राहत दल के जवान भी गैर जनपद से आएंगे। 

गंगा घाटों की निगरानी के लिए आतंकवाद निरोधक दस्ते (एटीएस) के कमांडो का दल भी आएगा। देव दीपावली के मद्देनजर गंगा घाटों से लगायत शहर क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था का खाका खींच लिया गया है। पुलिस आयुक्त के नेतृत्व में कमिश्नरेट की फोर्स चप्पे-चप्पे पर तैनात रहेगी। पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने बताया कि भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन, निगरानी और सुरक्षा की ठोस कार्ययोजना बनाई गई है। 

गंगा में 80 मोटरबोट के साथ तैनात रहेंगे 460 जवान: रविदास घाट से नमो घाट तक गंगा को आठ सेक्टर में बांटा गया है। गंगा में 11 एनडीआरएफ, एसडीआरएफ, जल पुलिस और पीएसी बाढ़ राहत दल के 460 जवान 80 मोटरबोट के साथ तैनात रहेंगे। 11 एनडीआरएफ की वॉटर एंबुलेंस भी मौजूद रहेगी। प्रमुख घाटों पर गोताखोर भी मौजूद रहेंगे।


आठवीं तक के छात्र बनेंगे बैंक कर्मचारी सीखेंगे लेनदेन और बैंकिंग की प्रणाली
परिषदीय स्कूलों में कक्षा एक से आठ तक के 1.99 लाख बच्चों को पढ़ाई से इतर बैंकिंग के बारे में बताया जाएगा। विभाग कई बैंकों से बातचीत कर रहा है। बच्चों की तार्किक क्षमता बढ़ने के लिए विभाग ने  पहल की है। 

परिषदीय विद्यालयों के बच्चे निजी स्कूलों के बच्चों से कदम मिलाकर चल सकें। बच्चों को समय-समय पर बैंक भी ले जाया जाएगा। वह . चलकर वाणिज्य वर्ग में पढ़ाई भी कर सकेंगे। बच्चों को बताया जाएगा कि बैंक क्या है। वहां क्या काम होता है। कैसे होता है। नोट क्या हैं। खाता कैसे खुलवाया जाता है। बैंकिंग व्यवस्था को बेहतर ढंग से समझाने के लिए बच्चों का ग्रुप बनाया जाएगा। जहां बच्चे ही बैंक मैनेजर, कैशियर, ग्राहक व गार्ड की भूमिका निभाएंगे। खाता खुलवाने, लेनदेन के साथ ही किसी समस्या पर बैंक प्रबंधक से शिकायत की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी जाएगी।

बीएसए डॉ. अरविंद पाठक ने कहा कि बच्चों को बैंकिंग के बारे में जानकारी देने के लिए पहल की गई है। जल्द इसकी शुरुआत की जाएगी, ताकि बच्चे बैकिंग की प्रक्रिया को जान सकें। 


विद्यापीठ में महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ का गठन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में महिला सशक्तीकरण प्रकोष्ठ का पुनर्गठन किया गया है। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि  प्रकोष्ठ की नोडल अधिकारी डॉ. निशा सिंह की संस्तुति और कुलपति प्रो. आनंद कुमार त्यागी के आदेश पर सात लोगों को सदस्य बनाया गया है। डॉ. संगीता घोष, डॉ. नीरज धनकड़, डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, डॉ. विजय कुमार रंजन, डॉ. रीना चटर्जी, डॉ. किरन सिंह और डॉ. ममता सिंह को सदस्य की जिम्मेदारी दी गई है।

एनसीसी अभियान का दूसरा चरण शुरू
एनसीसी कैडेट दूसरे चरण में कैथी के मार्कंडेय महादेव घाट से रवाना हुए। ये कोलकाता तक गंगा नदी में नाव से जाएंगे। अभियान की शुरुआत 22 अक्तूबर को गंगा बैराज कानपुर के अटल घाट से हुई थी। कमोडोर बीआर सिंह ने बताया कि एनसीसी महानिदेशक की ओर से कानपुर से कोलकाता तक नदी नौकायन अभियान शुरू किया गया है। 

प्रो. संतोष बने उपाध्यक्ष, डॉ. नवरत्न बने सचिव
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में विश्वविद्यालय के क्रीड़ा परिषद का पुनर्गठन हुआ। कुलपति ने प्रो. संतोष कुमार गुप्ता को उपाध्यक्ष और डॉ. नवरत्न सिंह को सचिव बनाया। क्रीड़ा परिषद का अध्यक्ष कुलपति होता है। प्रो. अनुराग कुमार, डॉ. रजनीश कुमार, डॉ. आकांक्षा त्रिपाठी, डॉ. अनिल कुमार, डॉ. अंजना, अंजलि पटेल, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. रजनीश चंद्र त्रिपाठी, संतोष कुमार शर्मा अन्य सदस्य बने। 


विद्यापीठ में कल से चलेंगी एमए अंग्रेजी की कक्षाएं
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषा विभाग की ओर से एमए प्रथम सेमेस्टर की प्रवेश की प्रक्रिया पूरी हो गई है। सत्र 2024-25 की कक्षाएं 14 नवंबर से शुरू होंगी। विभागाध्यक्ष डॉ. निशा सिंह ने बताया कि कक्षाएं मानविकी संकाय के कमरा नंबर 33 में चलाई जाएंगी। 

शिक्षक कैस में 18 तक कर सकेंगे आवेदन
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ में कैरियर एडवांसमेंट योजना (कैस) के तहत अर्ह शिक्षक समर्थ पोर्टल पर 18 नवंबर तक आवेदन कर सकेंगे। कुलसचिव डॉ. सुनीता पांडेय ने बताया कि शिक्षक आवेदन पत्र के साथ अभिलेख समर्थ पोर्टल पर 18 नवंबर तक अपलोड कर दें। आवेदन-पत्र की हार्ड कॉपी 25 नवंबर तक कुलसचिव कार्यालय में जमा करनी होगी। 

उर्दू यूनिवर्सिटी के क्विज में 2 छात्रों को दूसरा स्थान
आजाद डे सेलिब्रेशन पर मौलाना आजाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी हैदराबाद के सैटेलाइट कैंपस में विजेताओं को सम्मानित किया गया। यूनिवर्सिटी की पेंटिंग, निबंध और क्विज में दूसरा स्थान पाने वाले जिले के छात्र अब्दुल मलिक और अब्दुल बासित का सम्मान हुआ। इन दोनों ने एक समान ही अंक पाए थे। मुख्य अतिथि शाइना परवीन और डॉ. रेशमा खातून ने सराहना की। 


मालवीय जी का समर्पण और विचार अनुकरणीय
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ के महामना मदनमोहन मालवीय हिंदी पत्रकारिता संस्थान में मंगलवार को भारत रत्न पंडित मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर उन्हें याद किया गया। संस्थान के निदेशक डॉ. नागेंद्र कुमार सिंह और शिक्षकों ने श्रद्धांजलि दी। निदेशक ने कहा कि मालवीय जी स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, महान शिक्षाविद और सच्चे देशभक्त थे। उधर, महामना पं. मदन मोहन मालवीय की पुण्यतिथि पर श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में गोष्ठी हुई। विद्वानों और शिक्षाविदों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। महामना के जीवन में स्थायी धरोहर पर प्रकाश डाला। 

दिसंबर से ऑटोमैटिक सिस्टम से मिलेगा पानी
पानी की टंकियों की कैमरों से निगरानी के लिए जलकल परिसर में मास्टर कंट्रोल स्टेशन बनाया जा रहा है। इससे शहर की 17 पानी की बड़ी टंकियों की ऑनलाइन निगरानी की जाएगी। जल निगम की ओर से इसे दिसंबर तक चालू कर दिया जाएगा। शहर की पानी की टंकियों पर कैमरे लगाए गए हैं। इन सभी कैमरों को मास्टर कंट्रोल स्टेशन से जोड़ा गया है। ये कैमरे 24 घंटे एक्टिव रहेंगे।

इससे किस इलाके की पानी की टंकी भरी या नहीं भरी, इसका पता आसानी से चल जाएगा। जैसे टंकी भर जाएगी, वैसे ही कंट्रोल का अलार्म बजेगा और उस टंकी की आपूर्ति ऑटोमेटिक बंद हो जाएगी। इससे पानी में क्लोरीन व पीएच लेवल की ऑटोमेटिक जांच भी हो सकेगी। जलकल के सचिव ओपी सिंह ने बताया कि जल निगम की देखरेख में मास्टर कंट्रोल स्टेशन स्थापित किया जा रहा है।  


30 नवंबर तक चलेगी छपरा वंदे भारत
यात्रियों की सुविधा को देखते हुए 02269/02270 लखनऊ-छपरा वंदे भारत स्पेशल के फेरे में विस्तार किया गया है। यह ट्रेन अब 30 नवंबर तक चलेगी। दोनों दिशाओं में इस ट्रेन का ठहराव कैंट स्टेशन पर होगा। 

ज्ञानवापी: निगरानी अर्जी पर सुनवाई 30 को
विशेष न्यायाधीश भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम अवधेश कुमार की कोर्ट में ज्ञानवापी में उर्स सहित अन्य आयोजनों की मांग के मामले में हिंदू पक्ष के पक्षकार बनाने के खिलाफ लंबित निगरानी अर्जी पर सुनवाई हुई। मामले में अगली सुनवाई अब 30 नवंबर को होगी। यह निगरानी अर्जी लोहता क्षेत्र निवासी मुख्तार अहमद अंसारी ने दाखिल की है। 

दिल्ली कैपिटल की टीम चुनेंगे मृत्युंजय

बीसीसीआई की ओर से नियुक्त चयनकर्ता वाराणसी निवासी क्रिकेटर मृत्युंजय त्रिपाठी आईपीएल में दिल्ली कैपिटल टीम से जुड़ गए हैं। वह टीम के लिए खिलाड़ियों का चयन करेंगे। पहले चरण में उन्होंने मुंबई में खिलाड़ियों का चयन किया था। मृत्युंजय ने बताया कि चयनकर्ताओं की टीम पूरे देश से चयन करेगी। चयनित खिलाड़ी दिल्ली कैपिटल की तरफ से नीलामी में हिस्सा लेंगे।


Credit By Amar Ujala

Back to top button