यूपी – रणजी ट्रॉफी: कर्नाटक के खिलाफ महज 89 रनों पर सिमट गई यूपी की टीम, बनाया न्यूनतम स्कोर – INA
रणजी ट्रॉफी के तहत लखनऊ के इकाना स्टेडियम में शुरू हुए रणजी मुकाबले में यूपी की शुरुआत बेहद खराब रही। कर्नाटक के गेंदबाजों के सामने मेजबान टीम का पुलिंदा महज 89 रन पर बंध गया। रणजी इतिहास में यह यूपी का कर्नाटक के खिलाफ न्यूनतम स्कोर है। मैच में यूपी की ओर से समीर रिजवी ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। कर्नाटक की ओर से वी कौशिक ने 20 रन देकर पांच बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। इससे पहले वर्ष 1977- 78 में यूपी की टीम कर्नाटक के खिलाफ 112 रन बनाकर आउट हो गई थी।
इससे पहले बुधवार को यूपी के कप्तान ने ध्रुव जुयाल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। टीम का टॉप ऑर्डर पूरी तरीके कर्नाटक के गेंदबाजों के . फेल होता हुआ नजर आया। मेजबान टीम ने लंच तक अपने सात विकेट सिर्फ 56 रन के स्कोर पर ही खो दिए थे। आलम तो ये रहा कि कप्तान सहित टीम के चार बल्लेबाज खाता भी नहीं खोल पाए।
ये भी पढ़ें – बाबा सिद्दीकी हत्याकांड: ये है सीधे लड़कों के शूटर बनने की कहानी, गांव वालों को अभी भी नहीं हो रहा विश्वास
ये भी पढ़ें – बुलडोजर एक्शन पर ‘सुप्रीम’ फैसला: मायावती बोलीं- खत्म होगा आतंक, सांसद चंद्रशेखर बोले- ये यूपी सरकार को तमाचा
शीर्षक्रम में अभिषेक गोस्वामी (5), माधव कौशिक (00), ऋतुराज शर्मा (00), कप्तान आर्यन जुयाल (00), आदित्य शर्मा (09), विप्रज निगम (06), कृतज्ञ सिंह (13) रन का ही योगदान दे सके। बता दें कि उत्तर प्रदेश की टीम रणजी ट्रॉफी में संघर्ष करती हुई नजर आ रही है। पिछले काफी सीजन से यूपी की टीम रणजी के फलक पर फीकी रही है और इस बार उसका हाल काफी बुरा है। अब तक खेले चार मुकाबलों में उसे एक भी जीत नसीब नहीं हुई और उसे एक बड़ी हार तक झेलनी पड़ी है।