यूपी – UP: आगरा में जहां ठहरे थे राष्ट्रपिता महात्मा गांधी, वहां सजा दिया शादी का शामियाना; जलाईं भट्टियां – INA
आगरा में जिस जगह राष्ट्रपिता महात्मा गांधीजी रुके। जहां उनकी यादें बसी हैं। उस गांधी स्मारक में मंगलवार को शादी समारोह के लिए शामियाना सजा दिया गया। गैस की भट्टियां जलीं। मेहमानों की दावत के लिए खाना पक रहा था। गांधीवादियों ने आपत्ति जताई। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने शादी समारोह को स्मारक में होने से रोका। दूसरी जगह पर समारोह हुआ।
एत्माउद्दौला स्थित गांधी स्मारक नगर निगम की संपत्ति है। संपत्ति विभाग देखरेख करता है। शादी समारोह कर रहे परिवार ने बताया कि क्षेत्रीय पार्षद ने उन्हें यहां शादी करने के लिए कहा। पार्षद के पास ही स्मारक की चाबी रहती है। बदहाल पड़े इस स्मारक में शादी समारोह के बारे में गांधीवादियों का एक प्रतिनिधिमंडल सांसद रामजी लाल सुमन से मिला। उन्होंने नगर आयुक्त को फोन कर स्मारक में शादी समारोह आयोजित करने पर आपत्ति जताई। नगर आयुक्त ने एक टीम को जांच के लिए स्मारक भेजा। नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल ने बताया कि शादी का शामियाना वहां से हटवा दिया है। दूसरी जगह समारोह करने के लिए उस परिवार को कहा गया है।
यह स्थल हमारी धरोहर
सांसद रामजी लाल सुमन ने कहा राष्ट्रपिता से जुड़ी यादों को सहेजने की जगह नगर निगम स्मारक को क्षति पहुंचा रहा है। स्थानीय पार्षद को चाबी देने पर भी सांसद ने आपत्ति जताई। उन्होंने कहा कि यह स्थल हमारी धरोहर है। इसे किसी तरह से क्षति नहीं होने दी जाएगी। नगर आयुक्त का कहना है कि स्मारक के जीर्णोद्धार के लिए प्रस्ताव बनवाया जाएगा।