खबर शहर , Agra News: आयोग की सदस्य ने सुनीं महिलाओं की समस्याएं – INA
कासगंज। उत्तर प्रदेश राज्य महिला आयोग द्वारा आयोजित महिला जनसुनवाई बुधवार को सोरों लोक निर्माण विभाग में हुई। अध्यक्षता आयोग की सदस्य रेनू गौड़ ने की। इस दौरान नौ प्रकरणों में पीडि़त महिलाओं को सहायता देेने के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया गया। इसके बाद उन्होंने आंगनबाड़ी केंद्र व जिला कारागार का भी निरीक्षण किया। सदस्य रेनू गौड़ ने जनसुनवाई में आए नौ प्रकरण में पीड़ित महिलाओं की सहायता के लिए संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि राशन कार्ड बनाने, बच्चों की शिक्षा, न्याय और रोजगार में उनकी पूरी सहायता की जाए। साथ ही, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार की योजनाओं से महिलाओं को प्राथमिकता से जोड़ा जाए। जनसुनवाई के सदस्य रेनू गौड़ ने आंगनबाड़ी केंद्र बहादुर नगर का निरीक्षण किया। यहां बच्चों को अन्नप्राशन व महिलाओं की गोद भराई कर बच्चों को फल वितरित किए। इसके बाद जिला कारागार का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने महिलाओं के अधिकारों और सुरक्षा को लेकर विशेष ध्यान देने की बात कही।