यूपी- चुनाव से ठीक पहले सपा नेता इरफान सोलंकी को मिली जमानत, लेकिन सजा पर रोक नहीं – INA

उत्तर प्रदेश में इरफान सोलंकी को इलाहाबाद हाईकोर्ट से जमानत मिल गई है, लेकिन कोर्ट ने उनकी सजा पर रोक से इंकार कर दिया है. इरफान सोलंकी को एक महिला के घर आगजनी करने के मामले में उन्हें दोषी ठहराकर सजा सुनाई गई थी. कोर्ट के फैसले से कानपुर की सीसामऊ विधानसभा सीट का सस्पेंस खत्म हो गया है. इरफान कानपुर की सीसामऊ सीट से सपा के निवर्तमान विधायक हैं.

इस सीट पर भी 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जस्टिस राजीव गुप्ता और जस्टिस सुरेंद्र सिंह की डिवीजन बेंच ने इस मामले में फैसला सुनाया है. विधायक इरफान सोलंकी और उनके भाई रिजवान सोलंकी को सात साल की सजा सुनाई गई थी. इस मामले में इरफान के भाई को भी सजा सुनाई गई है. सात साल की सजा होने की वजह से इरफान सोलंकी की विधानसभा की सदस्यता निरस्त हो गई थी. इरफान सोलंकी ने ट्रायल कोर्ट के फैसले को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी थी.


Source link

Back to top button