खबर शहर , Auraiya: किशोरी के अपहरण व दुष्कर्म के तीन दोषियों को 10 वर्ष का कारावास, 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया – INA

विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) मनराज सिंह ने सदर कोतवाली क्षेत्र से नौ वर्ष पहले एक किशोरी को बहलाकर ले जाने व दुष्कर्म करने के तीन दोषियों को 10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा से दंडित किया है। उन पर 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। उक्त मामले की अभियोजन पक्ष से पैरवी कर रहे डीजीसी ने बताया कि वादी ने सदर कोतवाली में यह मामला पंजीकृत कराया। वादी ने लिखा कि 28 मई 2015 को उसकी नाबालिग लड़की को लाखन सिंह का भांजा रवि सिंह बहलाकर शाम छह बजे ले गया। पुलिस ने अपहरण की रिपोर्ट कर विवेचना शुरू की।

रवि सिंह के विरुद्ध पॉक्सो, अपहरण, दुष्कर्म की धाराओं में आरोप पत्र कोर्ट में दाखिल किया। वाद में विचारण के दौरान अंकुर व रामजी की कोर्ट ने धारा 319 दं.प्र.सं. के तहत तलब किया। तीनों के विरुद्ध विशेष न्यायाधीश (पॉक्सो अधिनियम) की कोर्ट में मुकदमा चला। जिस पर गुरुवार को निर्णय सुनाया। दोनों पक्षकारों को सुनने के बाद अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश मनराज सिंह ने तीनों अभियुक्त रवि सिंह निवासी दिल्ली, अंकुर व रामजी निवासी क्योंटरा औरैया को 10-10 वर्ष के कठोर कारावास की सजा सुनाई। कोर्ट ने सभी पर 40-40 हजार रुपये अर्थदंड भी लगाया। अर्थदंड अदा न करने पर एक वर्ष का अतिरिक्त कारावास भुगतना पड़ेगा। कोर्ट ने प्रस्तुत मामले में जमा कराई गई अर्थदंड की आधी धनराशि पीड़िता को अदा करने का भी आदेश दिया। तीनों दोषियों को जिला कारागार इटावा भेज दिया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button