यूपी – Hathras: कम नहीं हुआ ईशन नदी में पानी, बरसामई में 21 मकान गिरे, 35 घरों पर लटके ताले – INA
ईशन नदी ने 28 गांवों में कहर ढाया है। खेतों और घरों में पानी भरा हुआ है। बाढ़ में फंसे लोगों का अधिकांश राशन पहले ही भीगकर खराब हो गया था। जो जैसे-तैसे बचाया भी, वह खत्म हो गया और अब खाने-पीने का संकट खड़ा हो गया है। एक और बड़ी मुसीबत ग्रामीणों पर लगातार पानी भरा होने के कारण मकान गिरने से टूट पड़ी है। शनिवार को गांव बरसामई में 21 मकान गिर गए हैं। अन्य 27 गांवों में भी यही स्थिति बनी हुई है।
बाढ़ के चलते गांव महाराजपुर तो 20 सितंबर को पूरी तरह से खाली हो गया था, गांव नगला बरी, बरसामई, बाड़ी, नगला नरी से भी ग्रामीण 22 सितंबर को पलायन करते नजर आए। बरसामई में भी 35 घरों पर ताले लटके हैं। पुरदिलनगर क्षेत्र के 28 गांवों में 19 सितंबर की रात और भोर में ईशन नदी का पानी गांवों में पहुंचना शुरू हो गया था। लोगों को संभलने तक का मौका नहीं मिला। घरों में पानी भरने के बाद कुछ लोग अपने घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए तो कुछ ने मवेशियों के साथ पुरदिलनगर में डेरा डाला हुआ है।
तीन बीत चुके हैं, लेकिन पानी कम नहीं हुआ है। महाराजपुर निवासी राजेंद्र सिंह ने बताया कि घर का राशन खत्म हो गया है। गांव और आसपास के गांवों में पानी भरा होने के कारण मजदूरी करने भी नहीं जा पा रहे हैं। पशुओं के लिए चारे का भी संकट है। रिश्तेदारों से मदद लेकर पुरदिलनगर से कुछ राशन लेकर आए हैं। इसी गांव के अजब सिंह का भी कहना है कि वह बाढ़ से पूरी तरह से बर्बाद हो गए हैं।