यूपी – काशी विश्वनाथ धाम: मंदिर की सुरक्षा के लिए मिलेंगे बुलेट प्रूफ वाहन, गंगा द्वार से होगी निगरानी – INA

मंडलायुक्त सभागार में श्री काशी विश्वनाथ धाम की स्थायी सुरक्षा समिति की बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि श्रद्धालुओं के प्रति सुरक्षा कर्मियों के विनम्र व्यवहार के लिए उन्हें प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके लिए इस क्षेत्र में दक्ष निजी संस्थाओं की मदद ली जाएगी। ताकि, श्रद्धालुओं से सुरक्षा कर्मियों के दुर्व्यवहार की शिकायत न आए।

बैठक में तय हुआ कि सुरक्षा व्यवस्था में तकनीक का अधिक से अधिक इस्तेमाल किया जाए। विश्वनाथ धाम की सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए शासन स्तर से बुलेट प्रूफ वाहन उपलब्ध कराए जाएंगे। सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ बनाने के लिए धाम में समय-समय पर मॉक ड्रिल पर जोर दिया गया। धाम परिसर में चेकिंग की व्यवस्था ऐसी बनाने को कही गई है कि वह श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक हों।

बैठक में विश्वनाथ धाम के गंगा द्वार से मोटरबोट से निगरानी और पेट्रोलिंग पर सहमति बनी है। बैठक से पहले स्थायी सुरक्षा समिति के सदस्यों ने विश्वनाथ धाम और ज्ञानवापी परिसर का निरीक्षण किया। सुरक्षा व्यवस्था में तैनात पुलिस-पीएसी और सीआरपीएफ के जवानों समिति के सदस्यों ने बातचीत कर उन्हें ड्यूटी के दौरान हमेशा अतिरिक्त सतर्कता बरतने के लिए कहा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button