यूपी – Sports : डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ छह स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने किए दो-दो हाथ, पढ़ें खेल की अन्य खबरें – INA
बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्था के तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया। पहले दिन दौड़, लंबी-ऊंचीकूद, भालाफेंक, कबड्डी और बैडमिंटन की छह स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।
100 मीटर दौड़ में दंत विज्ञान संकाय की नंदनी, बीएससी नर्सिंग की खुशी नेगी और तनिषा शर्मा ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग की ऊंची कूद में बीएससी नर्सिंग के अविनाश कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में क्षीतीज, महिला वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग की मोनीका, नर्सिंग की तोको येजी और ज्योति ने क्रमश: स्थान हासिल किया।
शॉटपुट में बीएससी नर्सिंग के अवीनाश, पांच हजार मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग के सुशील यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में नर्सिंग टीम ने बीडीएस को, बालिका वर्ग में बीडीएस-1 ने बीएएमएस को, पुरुष वर्ग में एमबीबीएस ने बीएएमएस और महिला वर्ग में नर्सिंग ने बीडीएस-2 को हरा दिया। वॉलीबॉल में एमबीबीएस-बी टीम ने बीडीएस-बी टीम को, नर्सिंग-ए ने बीएएमएस-बी टीम को, बीडीएस-ए टीम ने नर्सिंग-बी टीम को और एमबीबीएस-ए ने बीएएमस-ए टीम को हरा दिया। आयोजन सचिव प्रो. राजेश मीना ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक दो सत्र में खेली जाएगी।