यूपी – Sports : डॉक्टरी की पढ़ाई के साथ छह स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने किए दो-दो हाथ, पढ़ें खेल की अन्य खबरें – INA

बीएचयू के चिकित्सा विज्ञान संस्था के तीन दिवसीय वार्षिक एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उद्घाटन आईएमएस निदेशक प्रो. एसएन संखवार ने किया। पहले दिन दौड़, लंबी-ऊंचीकूद, भालाफेंक, कबड्डी और बैडमिंटन की छह स्पर्धाओं में 400 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। 

100 मीटर दौड़ में दंत विज्ञान संकाय की नंदनी, बीएससी नर्सिंग की खुशी नेगी और तनिषा शर्मा ने बाजी मारी। पुरुष वर्ग की ऊंची कूद में बीएससी नर्सिंग के अविनाश कुमार, दो सौ मीटर दौड़ में क्षीतीज, महिला वर्ग की दो सौ मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग की मोनीका, नर्सिंग की तोको येजी और ज्योति ने क्रमश: स्थान हासिल किया।

शॉटपुट में बीएससी नर्सिंग के अवीनाश, पांच हजार मीटर दौड़ में आयुर्वेद विभाग के सुशील यादव ने प्रथम स्थान हासिल किया। कबड्डी में नर्सिंग टीम ने बीडीएस को, बालिका वर्ग में बीडीएस-1 ने बीएएमएस को, पुरुष वर्ग में एमबीबीएस ने बीएएमएस और महिला वर्ग में नर्सिंग ने बीडीएस-2 को हरा दिया। वॉलीबॉल में एमबीबीएस-बी टीम ने बीडीएस-बी टीम को, नर्सिंग-ए ने बीएएमएस-बी टीम को, बीडीएस-ए टीम ने नर्सिंग-बी टीम को और एमबीबीएस-ए ने बीएएमस-ए टीम को हरा दिया। आयोजन सचिव प्रो. राजेश मीना ने बताया कि तीन दिवसीय प्रतियोगिता 16 से 18 नवंबर तक दो सत्र में खेली जाएगी। 


बीएचयू की वॉलीबॉल टीम आज बालासोर रवाना होगी
बीएचयू की टीम ओडिशा के बालासोर में पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यालयीय वॉलीबाॅल प्रतियोगिता खेलेगी। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद से चयनित 12 सदस्यीय पुरुष टीम रविवार शाम कैंट स्टेशन से रवाना होगी। डॉ. रॉबीन सिंह ने बताया कि पूर्वी जोन अंतर विश्वविद्यलायीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता 19 से 27 नवंबर तक होगी। 

152 रन से राज स्पोर्ट्स एकेडमी ने जीता मैच
जगतपुर इंटर कॉलेज के मैदान पर शनिवार को जिलास्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता में पूर्वांचल की आठ टीमों के 100 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। पहला मैच राज स्पोर्ट्स एकेडमी और आरसीए एकादशन के बीच खेला गया। राज स्पोर्ट्स एकेडमी ने 152 रनों से मैच जीत लिया। 

राज स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस जीत कर 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 221 रन बनाए। आदित्य सिंह ने 53, शौर्य ने 32 रन बनाए। राज स्पोर्ट्स एकादश के अंश और आकाश ने तीन-तीन विकेट चटकाए। जवाब में आरसीए क्रिकेट एकेडमी 69 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। 

सचिव सरोज राय ने बताया कि दिव्यांशु ने सबसे ज्यादा 25 रन बनाए। नैतिक विश्वकर्मा ने 4 विकेट लिए। राज स्पोर्ट्स एकेडमी ने 152 रन से मैच जीत लिया। मैन ऑफ द मैच आदित्य और नैतिक को संयुक्त रूप से दिया गया। 


स्पेशल ओलंपिक एशियन गेम्स के निर्णायक बने मनोज
नगर के निवासी मनोज कुमार सिंह का चयन स्पेशल ओलंपिक एशियन गेम्स में तकनीकी निर्णायक के रूप में हुआ है। 18 से 23 नवंबर तक नई दिल्ली में होने वाले खेल में इटावा के अजयपाल यादव का भी चयन हुआ है। छह दिवसीय प्रतियोगिता में भारत सहित एशिया के 12 देशों के खिलाड़ी हिस्सा लेंगे। मनोज स्पेशल ओलंपिक में राष्ट्रीय प्रशिक्षक के साथ-साथ सर्व शिक्षा अभियान के तहत बेसिक शिक्षा विभाग वाराणसी में कार्यरत हैं। 

योग का 19 को ट्रायल
महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ परिसर की योग प्रतियोगिता के लिए महिला और पुरुष टीम का चयन 19 नवंबर को दो बजे से शुरू होगा। विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद के उपाध्यक्ष प्रो.संतोष कुमार ने बताया कि इसमें विश्वविद्यालय परिसर, एनटीपीसी, गंगापुर परिसर और भैरव तालाब परिसर के खिलाड़ी शामिल होंगे। टीमों का चयन विश्वविद्यालय क्रीड़ा परिषद भवन में होगा। चयनित खिलाड़ी पूर्व जोन अंतर विश्वविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।


टी-10 : सर्वोदय इंटर कॉलेज ने मारी बाजी
सेवापुरी चैंपियंस लीग टी-10 के दूसरे दिन दो रोमांचक मुकाबले खेले गए। पहला मैच सर्वोदय इंटर कॉलेज और बलवंती इंटर कॉलेज के बीच हुआ। यह दोनों टीमें पहली बार टूर्नामेंट में भिड़ीं। बलवंती इंटर कॉलेज ने पहले 66 रन बनाए, लेकिन सर्वोदय इंटर कॉलेज ने 67 रन बनाकर मुकाबला जीत लिया।


मुक्केबाजी के फाइनल में पहुंची सरिता, इिप्शता
प्रादेशिक एलीट महिला मुक्केबाजी प्रतियोगिता में काशी की दो खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गई हैं। बुलंदशहर के यमुनापुरम स्पोर्ट्स स्टेडियम में खेली जा रही प्रतियोगिता में छह खिलाड़ियों ने प्रतिभा दिखाई। मुक्केबाजी कोच दीपिका तिवारी ने बताया कि वाराणसी मंडल टीम से नौ खिलाड़ी खेल रही हैं। प्रतियोगिता 17 नवंबर तक होगी। बताया कि 60 किलो भारवर्ग में काशी की सरिता राय ने लखनऊ की पूजा को 3-2 से हराया जबकि 81 किलो भार वर्ग में इिप्शता विक्रम ने गोरखपुर की राध गोड़ को 3-2 से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल रविवार को खेला जाएगा।

फुलवरिया टीम ने जक्खिनी को 14 रन से हराया
नगर पंचायत गंगापुर के खेल मैदान में शनिवार को महाराजा बलवंत सिंह स्पोर्टिंग क्लब की ओर से बनारस प्रीमियर लीग सीजन-2 क्रिकेट टूर्नामेंट खत्म हुआ। नौ दिवसीय टूर्नामेंट का फाइनल फुलवरिया ने 14 रन से जीत लिया। विजेता टीम को 30 हजार रुपये और ट्रॉफी भेंट की गई। पहले बल्लेबाजी कर फुलवरिया ने छह ओवर में 78 रन बनाए।

जवाब में जक्खिनी की पूरी टीम 6 ओवर में 64 रन पर ऑलआउट हो गई। उपविजेता टीम को 15 हजार रुपये मिले। अध्यक्षता हौशिला यादव ने की। संचालन धर्मेंद्र यादव, धन्यवाद प्रदीप कुमार सिंह ने किया। इस मौके पर धर्मेंद्र यादव, सोनू, विवेक, श्याम जायसवाल, प्रदीप राजभर, डॉ. कृपा मौर्य मौजूद रहे। 


सब जूनियर कुश्ती में खेलेंगी काशी की 10 खिलाड़ी
खेल विभाग और उत्तर प्रदेश कुश्ती संघ के समन्वय से राज्यस्तरीय सब जूनियर बालिका कुश्ती प्रतियोगिता मुरादाबाद में होगी। खिलाड़ियों का सलेक्शन ट्रायल लालपुर के डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में हुआ। इसमें जिलास्तरीय टीम के चयनित खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया।

क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी विमला सिंह ने बताया कि सब जूनियर बालिका फ्रीस्टाइल के 40 किलो में वैष्णवी पटेल, 43 किलो में अंकिता यादव, 46 किलो में नेहा पाल, 49 किलो में रेशमा यादव, 53 किलो में रंजना यादव, 57 किलो में रिया यादव, 61 किलो में खुशबू, 65 किलो में साक्षी मौर्य, 69 किलो में विजय लक्ष्मी, 73 किलो में लक्ष्मी गुप्ता का चयन वाराणसी मंडल की टीम में हुआ है।


चार जोन में होगी काशी सांसद प्रतियोगिता
ग्राम पंचायत के बाद अब काशी सांसद खेलकूद प्रतियोगिता जोन और विकास खंड स्तर पर होगी। चार जोन और तीन ब्लॉक पर सुबह की पाली में बैडमिंटन नौ बजे से सब जूनियर, जूनियर और सीनियर वर्ग में खेली जाएगी। शाम को व्यस्क और वरिष्ठ वर्ग की प्रतियोगिता खेली जाएगी। प्रतियोगिताओं की शुरुआत 18 नवंबर को होगी। समापन 21 को होगा।


प्राथमिक विद्यालय की छात्राओं ने खेली कबड्डी
काशी विद्यापीठ ब्लॉक के प्राथमिक विद्यालय छितौनी में शनिवार को कबड्डी मैच खेला गया। चार टीमों के 30 खिलाड़ियों ने मैच खेला। पहला मुकाबला सरस्वती और लक्ष्मी टीम के बीच हुआ। लक्ष्मी की टीम ने सरस्वती को 4-3 से, टीम दुर्गा ने गंगा को 2-1 से हाकर फाइनल में प्रवेश किया। फाइनल में लक्ष्मी ने टीम दुर्गा को 5-2 से हरा दिया। अंकिता ने दो और पूर्णिमा ने एक अंक हासिल किया। रेफरी की भूमिका संतोष मौर्य ने निभाई। इस मौके पर नीलू, रेखा देवी रहीं।


ओलंपियन ललित और राजकुमार ने एक-एक गोल कर दिलाई जीत
राष्ट्रीय हॉकी प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश की टीम ने मणिपुर को हराकर कांस्य पदक जीता है। चेन्नई के मेयर राधाकृष्णन हॉकी स्टेडियम में शनिवार को मुकाबले में यूपी ने मणिपुर को 2-1 से हराया। हॉकी वाराणसी के अध्यक्ष डॉ. एके सिंह ने बताया कि तीसरे और चौथे स्थान के लिए मुकाबले में दो बार ओलंपिक खेल चुके ललित उपाध्याय और ओलंपियन राजकुमार पाल ने एक-एक गोल किया। मणिपुर को हराकर यूपी की हॉकी टीम ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

उत्तर प्रदेश के लिए कप्तान ललित कुमार उपाध्याय ने 6वें मिनट और राजकुमार ने 54वें मिनट में गोल किया। मणिपुर के लिए एकमात्र गोल 43वें मिनट में माईरंथेम रविचंद्रन ने किया। ओलंपियन खिलाड़ियों के लय और खेल की तेजी ने खेल प्रेमियों का मनोरंजन किया। 


सात में से चार राष्ट्रीय खिलाड़ी रॉयल क्लब से, दो गोल से जीता मैच
जिलास्तरीय बालिका हॉकी प्रतियोगिता शनिवार को परमानंदपुर में खेली गई। राॅयल ने स्टूडेंट क्लब को दो गोल से हरा दिया। रायल क्लब की ओर से चार और स्टूडेंट क्लब की ओर से तीन कुल सात राष्ट्रीय खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। चार खिलाड़ी गोल करने में कामयाब रहे। शुरुआत से रॉयल क्लब की जानवी मौर्या, चांदनी, आंचल और सृष्टि पटेल के आपसी तालमेल के सहारे स्टूडेंट क्लब पर दबाव बनाए रखा। हूटर बजने के बाद रायल क्लब 3-1 से विजेता रही। स्टूडेंट क्लब की गोलकीपर स्वाति प्रजापति और रॉयल क्लब की गोलकीपर प्रतिभा पटेल ने शानदार बचाव किए। 


Credit By Amar Ujala

Back to top button