यूपी – UP News: मुरादाबाद की फुटबाल टीम बनी स्टेट चैंपियन, सीनियर वर्ग में जीती ट्रॉफी, फाइनल में हुई कांटे की टक्कर – INA
जोश और ऊर्जा से भरे खेल फुटबाल में मुरादाबाद की टीम का जलवा यूपी में कायम हो गया है। पहली बार मुरादाबाद की पुरुष वर्ग की सीनियर टीम ने स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया है। अयोध्या के डॉ. भीमराव आंबेडकर स्टेडियम में 17 से 23 अक्तूबर तक आयोजित चैंपियनशिप में मुरादाबाद की टीम अजेय रहे।
फाइनल में मुरादाबाद का कड़ा मुकाबला गोरखपुर की टीम से हुआ। दोनों हाॅफ में दोनों टीमों के खिलाड़ी गोल के लिए संघर्ष करते रहे। किसी भी टीम के गोलकीपर ने विपक्षी टीम के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया। मुकाबला 0-0 पर खत्म हुआ। बाद में पेनल्टी शूटआउट मुरादाबाद ने 3-2 से जीत दर्ज कर चैंपियनशिप की चमचमाती ट्रॉफी उठाई।
प्रदेश स्तर पर बड़ी जीत का स्वाद चखकर खिलाड़ियों ने कप्तान फरमान को कंधों पर उठा लिया। सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी मॉरिस का सभी ने अभिवादन किया। फुटबाल टीम के कोच सचिन विश्नोई बतौर मैनेजर उनके साथ गए थे। उन्होंने फोन पर मंडल मुख्यालय में आरएसओ को जीत की सूचना दी।
सचिन ने बताया कि चैंपियनशिप में पहले लीग मैच खेले गए। लीग में मुरादाबाद का पहला मुकाबला सहारनपुर से हुआ। इसमें मुरादाबाद ने 3-0 से जीत दर्ज की। दूसरे मैच में आगरा को 2-0 से हराया। तीसरा मैच प्रयागराज की टीम से 1-1 से ड्रॉ रहा। चौथे मैच में अलीगढ़ को 1-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
क्वार्टर फाइनल में मुरादाबाद ने बरेली को 6-1 से करारी शिकस्त दी। सेमीफाइनल में फिर से भिड़ंत प्रयागराज से हुई। दोनों टीमों के बीच इस बार भी कड़ा मुकाबला हुआ। अंतिम क्षणों में मॉरिस के गोल की बदौलत मुरादाबाद ने 4-3 से जीत दर्ज की। फाइनल में मुरादाबाद का मुकाबला गोरखपुर से हुआ। इसमें भी पेनल्टी शूट में मॉरिस व कप्तान फरमान के गोल ने जीत दिलाई। अयोध्या में टीम को सम्मानित किया गया।
2016 के बाद पहली बार फाइनल में पहुंची टीम
फुटबाल टीम के कोच सचिन ने बताया कि अपने मंडल की फुटबाल टीम ने जीत का सूखा खत्म किया है। 2016 के बाद टीम पहली बार फाइनल में पहुंची। फाइनल जीतने की उपलब्धि पहली बार मिली है। आरएसओ नरेश चंद यादव भी फुटबाल के खिलाड़ी रहे हैं।
उन्होंने कहा कि मुरादाबाद लौटने पर 26 अक्तूबर को टीम का स्वागत सोनकपुर स्टेडियम में किया जाएगा। सभी खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया जाएगा। टीम में मुरादाबाद के अलावा संभल व रामपुर के तीन-तीन व बिजनौर का एक खिलाड़ी शामिल है।
यह रही विजेता टीम
मो. फरमान (कप्तान), शुएब आलम, समर्पण वर्मा, गणेश, अमन स्वरूप अरोरा, अनस हुसैन, आदर्श कुमार शर्मा, मो. शादाब, मो. अहद, नावेद, हर्षित शर्मा, अर्पित, हार्दिक कन्नौजिया, निखिल प्रजापति, मॉरिस, अर्जुन भंडारी