खबर आगरा: दूसरों की मदद और शिक्षित करना ही उनके जीवन का लक्ष्य – INA
आगरा। तपन फाउंडेशन और लीडर्स आगरा ने प्रमुख शिक्षाविद डॉ एस.सी.अग्रवाल को उनके घर जाकर तपन सम्मान से सम्मानित किया | लीडर्स आगरा परिवार के सदस्यो ने अपने कार्यक्रम ” चले, शहर को समर्पित बुजुर्ग विभूतियों के घर उनका अभिनन्दन करने एवं चरण वंदना करने मे आज आगरा कॉलेज के सेवानिवृत रसायन विभाग के अध्यक्ष डॉ. एस. सी. अग्रवाल को उनके जयपुर हाउस स्तिथ निवास पर सम्मानित किया,मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद मुकुल गर्ग, प्रमुख निर्यातक अनुराग मित्तल और हरिकांत शर्मा, ने उनको शाल ओढ़ाया, प्रसिद्ध इलायची की माला रवि गिड़वानी, डॉ अशोक कुशवाह, सुनील बग्गा और मेहरवान् खान ने पहनाई, अभिनन्दन पत्र सुनील जैन,स्वीटी चौहान, आयुषी गुप्ता,हिमांशु सक्सेना ने भेंट किया, स्वागत पट्टीका रोबिन जैन, आशुतोष शर्मा, प्रभुदयाल शर्मा ने लीडर्स आगरा पट्टीका पहनाई स्मृति और प्रतीक चिन्ह, सुनील जैन, आदर्श नंदन गुप्ता, डॉ अंबरीश अग्रवाल,मुकुल गर्ग, अनुराग मित्तल और, डॉ अशोक कुशवाह,स्वीटी चौहान, आयुषी गुप्ता, सुनील बग्गा, राहुल जैन, राजू सविता ने प्रदान किया, इस अवसर पर लीडर्स आगरा के महामंत्री सुनील जैन ने बताया राधे राधे के नाम से विख्यात डॉ एस. सी. अग्रवाल कृष्ण की क्रीडा स्थली वृंदावन में एक सामान्य धार्मिक परिवार में अवतरित हुए बचपन से ही आप अति कुशाग्र धर्म परायण व दयालु प्रकृति के थे। आप बाल्यकाल से ही दूसरों को दुखी देखकर द्रवित हो जाते थे आपका मूलभूत सिद्धांत कष्ट सहकर भी समाज के व्यंगों से को अनसुना कर दूसरों की हर संभव मदद करना है। अग्रवाल कहते हैं कि राधा बनो न कि रुक्मणी गांधारी के शाप से डरकर यदि मदद के पीछे हार गये तो कृष्ण भक्ति व्यर्थ है। आपने राष्ट्रीय छात्रवृत्ति वैज्ञानिक व औद्योगिक अनुसंधान परिषद शोधवृत्ति , अध्यापक फैलोशिप व अन्य अनेकों पुरस्कार व सम्मान प्राप्त कर अपनी योग्यता सिद्ध की। आप आगरा कॉलेज आगरा से रसायन विज्ञान विभाग से अध्यक्ष पद से सेवानिवृत्त आज भी निर्धन व असहाय विद्यार्थियों को निःशुल्क शिक्षा देते हैं । आपके अनेकों छात्र राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय पटल पर उच्च पदों पर आसीन हैं और राधे-राधे के पद चिन्हों का अनुसरण कर अपने को गौरान्वित महसूस करते हैं। आप अनेकों सामाजिक संस्थाओं से जुड़े हैं। आपके निर्देशन में अनेकों शोधार्थियों ने पी.एचडी डिग्री प्राप्त की। आपके सैकड़ों शोध पत्र प्रकाशित हैं। आपने दर्जनों पुस्तक लिखी हैं। आप आवश्यकता होने पर कहीं भी अवैतनिक सेवायें देने से नहीं हिचकिचाये । अनेकों इंटर कॉलेजों आदि में आपने अवैतनिक सेवायें प्रदान की हैं । आपकी विनम्रता व समर्पण का कोई स्थानी नहीं है । आगरा कॉलेज के श्रेष्ठतय व कॉलेज को नये आयाम देने वाले डॉ. मुख्तार सिंह प्राचार्य आगरा कॉलेज ने आपकी चरित्र पंजिका में आपके बारे में लिखा है- कार्य एवं आचरण अत्यंत अच्छे हैं । वह रसायन विज्ञान के अच्छे शिक्षकों में से एक हैं । वह अपने सहकर्मियों के साथ अत्यधिक विनम्र हैं । राधे राधे का आदर्श वाक्य है- दूसरों की मदद करने से पीछे ना हटें चाहे आप पर कितनी भी मुसीबतें आयें।
आपने निर्धन व असहाय छात्रों को निःशुल्क शिक्षा दी है। आज भी कोई भी छात्र रसायन विज्ञान से संबंधित कोई भी समस्या निः शुल्क पूछ सकता है।आपके अनगिनत छात्र उच्च पदों पर अपनी सेवाएँ दे रहे हैं। समाज हित में सामाजिक सरोकारों के लिए आपने कभी अपने सिद्धान्तों से समझौता नहीं किया बल्कि तमाम बुराइयाँ झेलकर भी आज भी सामाजिक सेवाओंमें निरन्तर संलग्न हैं।आप निमित्त मात्र, समग्र सेवा संस्थान,पुष्पा सेवा फाउंडेशन, महाराजा अग्रसेन सेवा समिति आदि अनेकों संस्थाओं के सामाजिक सेवा के प्रकल्पों से जुड़े हुए हैं। डॉ एस. सी अग्रवाल ने लीडर्स आगरा की इस मुहिम को प्रणाम किया, कहा बुजुर्गो के प्रति भटके युवाओं मे प्रेरणा -सोत्र बनेगी |कार्यक्रम मे पूर्व पार्षद सुनील जैन,मुकुल गर्ग, अनुराग मित्तल, डॉ अंबरीश अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्ता,हरिकांत शर्मा,स्वीटी चौहान,हिमांशु सक्सेना,आयुषी गुप्ता, रवि गिड़वानी,सुनील बग्गा,मेहरवान् खान, डॉ अशोक कुशवाह, रोबिन जैन, राहुल जैन, प्रभु दयाल शर्मा,आशुतोष शर्मा,राजू सविता,आदि उपस्तिथ थे | कार्यक्रम का संचालन सुनील जैन ने किया |
Post Views:
8