देश – स्कूल प्रिंसिपल को किया 24 घंटे डिजिटल अरेस्ट, फिर… #INA
मध्य प्रदेश में 10 दिनों में तीसरी बार फिर से डिजिटल अरेस्ट का मामला सामने आया है. इस बार राजधानी साइबर अपराधियों के निशाने पर है. हाल ही में कोहेफिजा इलाके में रहने वाले एक स्कूल प्रिंसिपल फार्रुख खान को अपराधियों ने जाल में फंसाया था, लेकिन उन्होंने अपनी चालाकी और दबाव को न केवल समझा बल्कि अपनी सूझबूझ से ठगी का शिकार होने से बच निकले.
ये है पूरा मामला
दरअसल, शनिवार की दोपहर 1:30 बजे फार्रुख के पास एक कॉल आया. कॉल करने वाले ने खुद को DHL कंपनी का प्रतिनिधि बताया और कहा कि बैंकाक भेजा गया उनका पार्सल कस्टम में फंसा है. चौंकाने वाली बात यह थी कि फार्रुख ने कभी कोई पार्सल भेजा ही नहीं था.
इसके बाद जालसाजों ने उनका आधार नंबर बताया और दावा किया कि उनके नाम से भेजे गए पार्सल में बाघ की खाल, नाखून, दर्जनों पासपोर्ट और एटीएम कार्ड शामिल हैं. मामला गंभीर बनाने के लिए कॉल एक कथित ‘कस्टम अधिकारी’ और फिर ‘साइबर सेल अधिकारी’ से जोड़ दिया गया.
धमकाने की पूरी कोशिश
साइबर सेल के फर्जी अधिकारी ने फार्रुख को यह कहकर डराने की कोशिश की कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल देश के 8-10 राज्यों में किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि फार्रुख के नाम से खोले गए बैंक खातों में 1.5 मिलियन डॉलर का लेन-देन हो चुका है.
आरोपों की पुष्टि के बहाने जालसाजों ने फार्रुख से उनकी बैंक डिटेल्स और अन्य व्यक्तिगत जानकारी मांगी. इसके लिए उन्हें स्क्रीन के सामने बैठाकर Skype इंस्टॉल कराया गया और वीडियो कॉल के जरिए निगरानी में रखा गया.
ऐसे खुद का किया बचाव
वहीं, इस तनावपूर्ण स्थिति में फार्रुख ने सूझबूझ से काम लिया. उन्होंने जालसाजों को गलत बैंक डिटेल्स दीं. कुछ समय बाद मौका पाकर बाथरूम जाने का बहाना बनाया और इंटरनेट पर ‘डिजिटल अरेस्ट’ के बारे में जानकारी जुटाई. समझदारी दिखाते हुए उन्होंने तुरंत इंटरनेट कनेक्शन बंद किया और पुलिस के पास पहुंच गए.
क्राइम ब्रांच को दिया आवेदन
फार्रुख की शिकायत पर क्राइम ब्रांच ने मामले की जांच शुरू कर दी है. जब पुलिस ने जालसाजों से संपर्क किया, तो उन्होंने पुलिस अधिकारियों को धमकाने की कोशिश की. असली पुलिस को वीडियो कॉल पर देखकर जालसाज तुरंत कॉल काटकर फरार हो गए. वहीं, सोमवार को फारुख ने अपने साथ हुई ठगी की कोशिश को लेकर क्राइम ब्रांच को आवेदन दिया और केस दर्ज करने की मांग की है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.