खबर शहर , UP Bypoll Voting: करहल में मतदान शुरू, फूफा और भतीजे में टक्कर; सपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर – INA

खास बातें

Karhal By Election 2024 Live News in Hindi: करहल विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान शुरू हो चुका है। यूपी उपचुनाव के लिए ये सीट हॉट मानी जा रही है। वजह है कि ये सपा मुखिया अखिलेश यादव का गढ़ है, तो वहीं इस बार यहां से सपा और भाजपा से उतारे गए दोनों प्रत्याशी यादव हैं। सपा से तेज प्रताप यादव चुनाव मैदान में हैं, तो वहीं भाजपा ने सैफई परिवार के दामाद अनुजेश यादव को चुनाव मैदान में उतारा है। 

लाइव अपडेट

07:11 AM, 20-Nov-2024

सपा ने जारी किए हेल्पलाइन नंबर

विधानसभा उप चुनाव के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी तैयारी की है। पार्टी ने किसी भी तरह की समस्या और अनियमितता से निपटने के लिए स्थानीय स्तर पर हेल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। मंगलवार की देर शाम जारी की गई सूची के अनुसार मतदान के दौरान किसी भी तरह की समस्या और अनियमितता की जानकारी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता हेल्प लाइन नंबरों पर दे सकते हैं। पार्टी द्वारा हेल्प लाइन नंबर 8395059001, 9690019576, 7251827780, 7983941914 तथा 9927762523 जारी किए गए हैं।

07:04 AM, 20-Nov-2024

UP Bypoll Voting: करहल में मतदान शुरू, फूफा और भतीजे में टक्कर; सपा ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

करहल उपचुनाव में कुल 3.82 लाख मतदाता अपने वोट से तय करेंगे कि इस सीट पर अगला विधायक कौन बनेगा। इस चुनाव में सपा, भाजपा और बसपा के अलावा अन्य राजनीतिक दलों और निर्दलीय प्रत्याशी भी अपनी किस्मत आजमाने मैदान में हैं। मुख्य मुकाबला सपा और भाजपा के बीच माना जा रहा है।


Credit By Amar Ujala

Back to top button