देश – Amazon Sale 2024 की धमाकेदार डील! JBL Soundbar And Party Speaker पर पाएं 43% तक की छूट #INA
Amazon Sale 2024: क्या आपको इस नए साल धूम-धाम से अपने घर पर पार्टी रखनी है? और इसके लिए आप दमदार साउंड आउटपुट वाले स्पीकर्स की तलाश कर रहे है. तो हम यहां आपके लिए जेबीएल कंपनी के साउंडबार और पार्टीबॉक्स के बारे में बता रहे है. इनको आप अभी Amazon Top Deals में कम कीमत में खरीद सकते है. जहां एक तरफ आपको जेबीएल पार्टीबॉक्स में दमदार साउंड मिल जाता है, तो वहीं साउंडबार में कंपनी प्रीमियम ऑडियो टेक्नोलॉजी के साथ इमर्सिव साउंड ऑफर कर रही हैं.
यहां हमने आपके लिए जेबीएल कंपनी के 3 पार्टीबॉक्स और दो साउंडबार के बारे में बताया है. इस JBL Soundbar And Partybox में आप क्लियर ऑडियो के साथ म्यूजिक सुनने का आनंद उठा सकते है. यह किसी भी डिवाइस से वायरलेस कनेक्ट हो सकते हैं. पार्टीबॉक्स इमर्सिव ऑडियो एक्सपीरियंस देने के लिए एक पावरफुल साउंड जनरेट करते है. जबकि साउंडबार डॉल्बी डिजिटल तकनीक से लैस होते है. इनमें आपको आपको हाई-क्वालिटी सराउंड साउंड मिलता है. ये दोनो आपके त्योहार में चार चाँद लगा देते है.
यह भी पढ़ें: Best Curved Monitor Under 25000 में मिल रहा कमाल का फीचर्स, अब गेमिंग से लेकर वीडियो स्ट्रीमिंग तक होगा आसान
Amazon Sale 2024: जेबीएल साउंडबार और पार्टीबॉक्स में क्या होता है खास?
जेबीएल के साउंडबार को आप मल्टीपल कनेक्टिविटी ऑप्शन की मदद से अपने टीवी और अन्य डिवाइस से कनेक्ट कर सकते है. इनमें आपको डॉल्बी डिजिटल ऑडियो मिल रहा है, जो आपको घर पर शानदार मूवी एक्सपीरियंस देता है. इसमें आपको क्लियर और शार्प साउंड एक्सपीरियंस मिल जाता है. यह आपके लिविंग रूम को क्लासी लुक देता है. वहीं, जेबीएल के पार्टीबॉक्स में आपको पावरफुल साउंड मिलता है. इसको आप किसी भी डिवाइस से वायरलेस कनेक्ट कर सकते है. इसमें आपको कस्टमाइजेबल लाइटशो मिलता है, जो यूजर्स के पार्टी मूड को और भी एन्हांस कर देते है. इनकी बैटरी लाइफ काफी ड्यूरेबल होती है, जिससे आप इनसे आराम से कहीं भी घंटों तक म्यूजिक एन्जॉय कर सकते है.
1. JBL Cinema SB190 Deep Bass, Dolby Atmos Soundbar
जेबीएल कंपनी का यह साउंडबार कई खास फीचर्स के साथ आता है. इसमें आपको अतिरिक्त डीप बास के लिए वायरलेस सबवूफर के साथ डॉल्बी एटमॉस साउंड मिल जाता है. इसको आप Amazon Sale Offers में 33% डिस्काउंट के बाद 19,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह साउंडबार 380 वाट साउंड आउटपुट के साथ आ रहा है. जो आपको इमर्सिव होम थिएटर वाला अनुभव देता है.
इसमें मिलने वाली वर्चुअल डॉल्बी एटमॉस तकनीक के कारण आप हर दिशा से आने वाली आवाज़ को महसूस कर सकते है. इस साउंडबार को आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के माध्यम से अपने मोबाइल या टैबलेट से कनेक्ट कर सकते हैं. इसका 2.1 चैनल साउंडबार दो फ्रंट स्पीकर्स और एक वायर्ड सबवूफर के साथ आ रहा है. इसको आप रिमोट से कंट्रोल कर सकते है. यह ट्रू HD डॉल्बी एटमॉस साउंड के साथ आता है. JBL Cinema SB190 Deep Bass, Dolby Atmos Soundbar Price: 19,999 Rs
2. JBL PartyBox 710 Bluetooth Party Speaker
जेबीएल के इस पार्टीबॉक्स में आपको 800 वॉट का अधिकतम साउंड आउटपुट मिल रहा है. यह स्टीरियो ऑडियो आउटपुट मोड के साथ आ रहा है. इसको आप Amazon Sale Today में 14% डिस्काउंट के बाद 64,699 रुपये कीमत में खरीद सकते है. यह एक ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है.
इस JBL Soundbar And Partybox आपको डायनामिक म्यूजिक सिंक्ड फ्लैशिंग क्लब पैटर्न लाइट शो दिया जा रहा है. इसमें आपको गिटार और माइक इनपुट मिल जाता है. इस पार्टी बॉक्स में आपको डुअल 2.75 इंच के ट्वीटर्स और 8 इंच का सबवूफर दिया गया है. इसमें मिलने वाले तीनों ही ऑडियो सिस्टम में आपको दमदार साउंड टेक्नोलॉजी मिल जाती है. इसको आप डिवाइस से वायरलेस कनेक्ट कर सकते है. JBL PartyBox 710 Bluetooth Party Speaker Price: 64,699 Rs
3. JBL Partybox 110, Wireless Bluetooth Party Speaker
यह जेबीएल पार्टीबॉक्स 160W मॉन्स्ट्रस प्रो साउंड आउटपुट के साथ आ रहा है. इसमें आपको स्टीरियो ऑडियो आउटपुट मोड मिल रहा है. इसमें आपको ब्लूटूथ की वायरलेस कनेक्टिविटी मिल जाती है. Amazon Sale Offers में आप इस पार्टीबॉक्स को 25% डिस्काउंट के बाद 26,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है.
यह वायरलेस ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर आपको 12 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर कर रहा है. इसमें आपको बिल्ट-इन पावरबैंक, गिटार और माइक इनपुट और पार्टीबॉक्स ऐप का सपोर्ट दिया जा रहा है. यह पार्टीबॉक्स IPX4 स्प्लैशप्रूफ है. इस स्पीकर को आप एंड्रॉइड और आईओएस दोनों डिवाइस के साथ कनेक्ट करके गाने सुन सकते हैं. JBL Partybox 110, Wireless Bluetooth Party Speaker Price: 26,999 Rs
यह भी पढ़ें: अब सिक्योरिटी की छोड़ो चिंता! Best Wifi Camera For Home लगा डाला, तो लाइफ होगी झिंगालाला
4. JBL Partybox 310 | Portable Bluetooth Party Speaker
जेबीएल पार्टीबॉक्स 310 एक पोर्टेबल ब्लूटूथ पार्टी स्पीकर है. जिसमें आपको 240W मॉन्स्ट्रस प्रो का साउंड आउटपुट मिल रहा है. यह स्टीरियो ऑडियो आउटपुट मोड के साथ आ रहा है. इसको आप Amazon Sale 2024 में 20% डिस्काउंट के बाद 39,999 रुपये कीमत में खरीद सकते है. इस पार्टीबॉक्स में आपको डायनामिक लाइट शो, बैकलिट पैनल, टेलीस्कोपिक हैंडल और व्हील मिल जाते है.
यह JBL Soundbar And Partybox आईपीएक्स 4 रेटेड स्प्लेश प्रूफ है. इसको आप पार्टीबॉक्स ऐप का इस्तेमाल करके कंट्रोल्स कर सकते है. इसमें माइक और गिटार लगाने का इनपुट दिया गया है. इसमें मिलने वाली बिल्ट-इन रिचार्जेबल बैटरी आपको 18 घंटे तक का प्लेटाइम ऑफर कर रही है. इसमें आपको पार्टी लाइट्स मिल रही है. JBL Partybox 310 | Portable Bluetooth Party Speaker Price: 39,999 Rs
5. JBL Cinema SB241, Dolby Digital Soundbar
जेबीएल कंपनी के इस साउंडबार में आपको 110W की साउंड आउटपुट क्षमता मिल रही है. यह साउंडबार डॉल्बी डिजिटल तकनीक से लैस है. जिससे इसमें आपको हाई-क्वालिटी सराउंड साउंड मिलता है. इसको आप Amazon Sale Today में 43% डिस्काउंट के बाद 8,499 रुपये कीमत में खरीद सकते है.
अतिरिक्त डीप बेस के लिए के लिए इस डॉल्बी डिजिटल साउंडबार में आपको वायर्ड सबवूफर मिल रहा है. इस साउंडबार में 2.1 चैनल सिस्टम के साथ डॉल्बी डिजिटल ऑडियो मिल रहा है, जो आपको घर पर शानदार मूवी एक्सपीरियंस देता है. कनेक्टिविटी के लिए इसमें आपको ब्लूटूथ के साथ एचडीएमआई आर्क और ऑप्टिकल कनेक्शन का फीचर मिल रहा हैं. JBL Cinema SB241, Dolby Digital Soundbar Price: 8,499 Rs
Amazon Sale 2024 में अन्य प्रोडक्ट्स पर मिलने वाले डिस्काउंट को यहां देखें
Disclaimer: इस लेख में दिए गए प्रॉडक्ट्स का चुनाव अमेजन पर दी गई यूजर रेटिंग के आधार पर किया गया है। इन उत्पादों की बिक्री, गुणवत्ता और कीमतों आदि से संबंधित किसी भी विवाद के लिए न्यूज नेशन उत्तरदायी नहीं है। ऊपर दिए गए उत्पादों के संबंध में लिखे गए आर्टिकल के लेखन का न्यूज नेशन के पत्रकारों से कोई संबंध नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.