मोटा अनाज उगाने के साथ-साथ प्रदेश सरकार अब लहसुन की पैदावार बढ़ाने पर जोर दे रही है। बरेली में किसानों को एकीकृत बागवानी विकास कार्यक्रम योजना के तहत 40 फीसदी सब्सिडी पर लहसुन का बीज उपलब्ध कराया जाएगा। एक-दो दिन में इसका बीज भी उपलब्ध हो जाएगा। उसके बाद किसानों को वितरित करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी।
जिला उद्यान अधिकारी जितेंद्र कुमार ने बताया कि एकीकृत बागवानी विकास कार्यक्रम योजना के तहत जिले में फूलगोभी, पत्तागोभी, प्याज और टमाटर का बीज उपलब्ध कराया जा रहा है, लेकिन अब प्रदेश सरकार के आदेश पर लहसुन का बीज भी उपलब्ध कराया जाएगा। इस बार विभाग की ओर से करीब 150 हेक्टेयर में लहसुन की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। पहली बार जिले में लहसुन की खेती पर ध्यान दिया जा रहा है। सरकार ने इसको बढ़ावा देने को लेकर आदेश दिया है। इससे जिला उद्यान विभाग ने इस पर काम करना शुरू कर दिया है।
Credit By Amar Ujala