Crime- मुरैना में बस पर बदमाशों का हमला, फायरिंग की और पत्थर तक फेंके; कई यात्री हुए घायल
मध्य प्रदेश में राजस्थान के बॉर्डर पर मुरैना में दो यात्री बसों पर बदमाशों ने हमला किया है. यह दोनों बसें दिल्ली से चलकर ग्वालियर जा रहीं थी.इस घटना में दोनों बसों में सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए हैं. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है. इनमें सभी लोगों की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है. यह घटना सोमवार की देर शाम सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एनएच 44 की है. पुलिस फिलहाल घायलों का बयान दर्ज कर मामले की जांच में जुट गई है.
पुलिस के मुताबिक दिल्ली में आयोजित किसी कार्यक्रम में ग्वालियर और मुरैना के लोग गए थे. इसी कार्यक्रम के दौरान ग्वालियर के लोगों का मुरैना के युवकों के साथ झगड़ा हुआ था. चूंकि वहां ग्वालियर के लोग ज्यादा थे, इसलिए मुरैना के युवक उन्हें धमकी देकर अपने अपने साधनों से घर वापस लौट आए. वहीं, कार्यक्रम खत्म होने के बाद जैसे ही ग्वालियर के लोग बसों में सवार होकर एनएच 44 के रास्ते मुरैना पहुंचे, पहले से घात लगाकर बैठे युवकों ने इन्हें घेर लिया.
बस में बैठे आधा दर्जन लोग घायल
इसके बाद आरोपियों ने लाठी डंडे और ईंट पत्थरों से बसों पर हमला किया. इससे बसों के शीशे टूट गए और अंदर बैठे कई लोग इसमें घायल हो गए. गनीमत रही कि किसी को गंभीर चोट नहीं आई है. आरोप है कि आरोपियों ने बसों पर फायरिंग भी की गई. बस के ड्राइवर ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि इस बात की जानकारी दी है. हालांकि पुलिस ने अभी तक फायरिंग की पुष्टि नहीं की है. पुलिस के मुताबिक मामले की जांच कराई जा रही है. कुछ आरोपियों की पुलिस ने पहचान भी कर ली है. इनकी धरपकड़ के लिए दबिश तेज कर दी गई है.
50 से अधिक हो सकती है हमलावरों की संख्या
मुरैना पुलिस के मुताबिक हमलावरों की संख्या 50 से अधिक हो सकती है. आशंका है कि यह सभी हमलावर हथियारों से लैस होकर आए और वारदात को अंजाम देने के बाद मौके से फरार हो गए थे. पुलिस के मुताबिक फिलहाल घायलों को अस्पताल में भर्ती कराने के साथ ही एक बस को ग्वालियर के लिए रवाना कर दिया गया है. घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भी रवाना कर दिया जाएगा. पुलिस ने सभी घायलों के बयान दर्ज कर लिए हैं.
रिपोर्ट: अमन सक्सेना, मुरैना (UP)
Source link