यूपी – सिंगर दिलजीत का कंसर्ट: तीन गुना दामों पर ब्लैक में बिकी टिकट, युवा सरेआम पीते रहे शराब; जाम ने किया परेशान – INA

राजधानी लखनऊ में पंजाबी सिंगर दिलजीत सिंह के कंसर्ट के टिकट जमकर ब्लैक में बेचे गए। तीन हजार के टिकट दलालों ने नौ हजार में बेचे। दोपहर से टिकट की तलाश में बड़ी संख्या में प्रशंसक इकाना स्टेडियम के बाहर जमा थे। जिन लोगों के पास टिकट नहीं थे वे गेट पर बने काउंटर पर सुरक्षाकर्मियों से टिकट दिलाने की मांग कर रहे थे।

लोगों की भीड़ बढ़ते-बढ़ते दलाल भी सक्रिय हो गए। अलग-अलग गिरोह में दलाल सिल्वर से लेकर गोल्ड तक के टिकट बेच रहे थे। दिल्ली से आई एक युवती ने तीन हजार का टिकट 3500 में देने का निवेदन किया, लेकिन दलाल ने मना कर दिया। दलाल ने सात हजार रुपये मांगे। 


जाम के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा

इसके बाद युवती . दूसरे दलाल के पास पहुंच गई। यह सिलसिला रात में नौ बजे तक चलता रहा। खास बात ये है कि ये सब खुलेआम चल रहा था। टिकट की दलाली करने में सबसे ज्यादा बाहरी लोग शामिल थे। पूरा गिरोह एक दूसरे से जुड़ा था। उधर, जाम के कारण लोगों को काफी परेशान होना पड़ा। 


वाहनों के दबाव से लोगों को इकाना स्टेडियम पहुँचने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। सुल्तानपुर रोड पर भी वाहनों का दबाव रहा। लोग सड़क पर गाड़ी खड़ी दिए थे, जिससे अव्यवस्था देखने को मिली। पुलिस ने क्रेन से वाहनों को हटवाया। शहीद पथ पर वाहनों की कतार रही। इससे लोगों को स्टेडियम तक पहुँचने में समस्या का सामना करना पड़ा।
 


सरेआम पीते रहे शराब

कंसर्ट शुरू होने से पहले इकाना के बाहर युवाओं की भीड़ सरेआम शराब का सेवन करते दिखी। इनमें कई लड़कियां भी शामिल थी। सब कुछ पुलिस के सामने हो रहा था। पुलिसकर्मी भी शांत होकर अपनी ड्यूटी निभा रहे थे। किसी ने भी टोकने की कोशिश नहीं की। कई युवक पानी की बोतल में शराब मिलाकर स्टेडियम के भीतर जाते दिखे।
 


ब्लैक में टिकट लिया, भीतर जाने पर पता चला फर्जी है

दिल्ली से आए रोहित ने बताया कि उनके दो दोस्तों ने स्टेडियम के बाहर से ब्लैक में टिकट खरीदा था। जब वे भीतर दाखिल हुए तो टिकट स्कैन कराने के दौरान पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। इसके बाद वे बाहर निकले और टिकट बेचने वाले की खोजबीन शुरू की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा।


Credit By Amar Ujala

Back to top button